असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़,एक गिरफ्तार 

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। अवैध शस्त्रो का निर्माण संग्रहण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों पर बांदा पुलिस द्वारा की गयी एक और बड़ी कार्यवाही थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का किया गया भंडाफोड़ । भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे, रिवाल्बर, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।अभियुक्त द्वारा मुक्तिधाम केन नदी के पास एक खण्डहर में किया जाता था अवैध शस्त्रों का निर्माण । थाना बबेरु क्षेत्र के देवरथा का रहने वाला है अभियुक्त ।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन के कुशल निर्देशन मे जनपद मे अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अवैध शस्त्रो का निर्माण, संग्रहण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध ताबडतोड़ कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर श्री गवेन्द्र पाल गौतम के निकट पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 29.04.2023 को सुबह थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा मे अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये है । गौरतलब हो कि थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक झोले में अवैध तमंचे लिए खुटला चौराहे की ओर जा रहा है । सूचना पर पुलिस द्वारा मौके से एक अभियुक्त को अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त शिवभवन विश्वकर्मा पुत्र भूरा थाना बबेरु क्षेत्र के देवरथा का रहने वाला है और मुक्तिधाम केन नदी के पास खण्डहर में आकर अवैध तमंचों का निर्माण करता है तथा उसी आय से जीवन यापन करता है । अभियुक्त को साथ लेकर जाकर उसकी निशानदेही पर उक्त स्थान से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं । बता दें कि 18 अवैध देशी तमंचा 315 बोर 11 अवैध देशी तमंचा 12 बोर 02 अवैध रिवाल्वर 32 बोर 01 अवैध अर्धनिर्मित तमंचा 02 कारतूस जिन्दा 315 बोर

01 खोखा कारतूस 315 बोर

02 कारतूस जिन्दा 12 बोर 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर धौकनी, ड्रिल मशीन, छेनी, नोहाई, हथौडा, आरी स्प्रिंग, रेती, ब्लेड व अन्य भारी मात्रा मे शस्त्र बनाने के उपकरण सहित शिवभवन विश्वकर्मा पुत्र भूरा विश्वकर्मा निवासी देवरथा थाना बबेरु जनपद बांदा कब्जे से बरामद कर – मु0अ0सं0- 381/23 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर बांदा अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में श्री संदीप तिवारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर उप निरीक्षक श्री सुधीर सिंह चौकी प्रभारी कालवनगंज उप निरीक्षक श्री अर्पित पाण्डेय चौकी प्रभारी मर्दननाका उप निरीक्षक सुखराम सिंह चौकी प्रभारीबलखण्डीनाका उप निरीक्षक श्री राजेश मौर्य चौकी प्रभारी अलीगंज उप निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन हेड कांस्टेबल जगदीश तिवारी कांस्टेबल अनूप कुमार मिश्रा कांस्टेबल महेन्द्र कुमार कांस्टेबल निर्भय यादव कांस्टेबल रोहित कुमार प्रजापति कांस्टेबल रुपेन्द्र सिंह कांस्टेबल तेज प्रताप सिंह शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.