100 वें मन की बात कार्यक्रम का जगह-जगह हुआ आयोजन – केंद्रीय राज्यमंत्री ने गुनीर गांव में सुना मन की बात
फतेहपुर। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की अभूतपूर्व शुरूआत की थी जो लगातार प्रतिवर्ष चलता रहा और रविवार को इसका 100 वां प्रसारण हुआ। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से बात करते हुए विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर भाजपाईयों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिले की सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मलवां विकास खंड के ग्राम सभा गुनीर में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि उन्होने गुनीर गांव में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना है। आज उनके इस कार्यक्रम का 100 वां प्रसारण था। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मन की बात कार्यक्रम के जरिये देशवासियों से वार्ता करके अपने विचार साझा करते हैं। यह कार्यक्रम देश के साथ-साथ विदेशों में भी चर्चा में रहता है। उन्होने बताया कि मन की बात कार्यक्रम में बराक ओबामा ने भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया था। उन्होने कहा कि पीएम मोदी ने आज भी कई अहम मुद्दों पर देशवासियों से चर्चा करते हुए राष्ट्र को ऊंचाईयों पर ले जाने की बात कही। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र सिंह गौतम उर्फ जीतू सहित तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।