मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। डिजिटल ग्लोबल इण्डिया न्यूज़ एजेन्सी के बुन्देलखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय में श्रमजीवी पत्रकार महासंघ रजि. के संयुक्त प्रयास से बुन्देलखण्ड पत्रकार संगोष्ठी बाँदा का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इकबाल खान अध्यक्ष बुन्देलखण्ड क्षेत्र ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद कुमार मिश्रा, रामभरोसे आजाद एवं अशोक निगम जी ने गोष्ठी के पत्रकारों की वर्तमान समस्याआंे और पत्रकारिता की चुनौतियों पर अपने विचार व्यक्त किए। गोष्ठी में वक्ताओं ने पत्रकारों के उत्पीड़न पर गम्भीर चिंता व्यक्त की तथा शासन प्रशासन और पत्रकारों के बीच सामंजस्य सहयोग के लिए सूचना विभाग की सक्रियता/निष्क्रयता की चर्चा को प्रमुखता से उठाया गया।
गोष्ठी में पत्राकारिता के गिरते स्तर पर भी चर्चा की गई और एकता पर जोर दिया गया पुलिस द्वारा पत्रकारों पर लिखे जा रहे फर्जी मुकदमों के खिलाफ एक होकर विरोध करने पर सहमति जताई गई और बाँदा सूचना विभाग द्वार लगातार पत्रकारों के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार पर भी चर्चा की गई और इस मामले के पी.आई.बी. सहित शासन-प्रशासन में उच्चस्तरीय शिकायत करने पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में 100 से ऊपर की संख्या में पत्राकार मौजूद रहे जिन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और बैठक पर हुई गम्भीर समस्याओं के निवारण के लिए वरिष्ठ पत्रकारों अगवाई करने का निवेदन किया गया। इस गोष्ठी में नन्दकिशोर मनोज गुप्ता, अशोक निगम दद्दा, दीपक पाण्डेय, अरविन्द श्रीवास्तव, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार वर्मा, धीरज शर्मा, शिवम् सिंह, अरविन्द सिंह गौतम, नरेन्द्र सिंह थापा, शानू वर्मा, पूरन राय, राहुल निगम, सत्यनारायण, नीरज निगम,रूपा गोयल, आशा देवी, सीमा गिरि, शिवानी सिंह आदि बहुत संख्या में पत्रकार उपस्थित है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सत्यनारायण तिवारी ने किया।