फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर जिला अभिभावक कल्याण संघ ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर निजी स्कूल के प्रबंधक द्वारा अभिभावक के साथ की गयी अभद्रता पर कार्यवाही किये जाने की मांग की।
गुरूवार को जिला अभिभावक कल्याण संघ के अध्यक्ष एहसान खाॅन की अगुवाई मे संघ के पदाधिकारी एवं अभिभावकों ने जिलाधिकारी कुमार प्रशांत व पुलिस अधीक्षक राहुल राज को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि शहर के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल मे 9 अप्रैल को अभिभावक हैदर काजमी बच्चे के दाखिले के सम्बन्ध मे गये थे जहां पर विद्यालय के बाबू द्वारा दाखिला का न हो पाना के संतोषजनक जवाब न मिलने पर अभिभावक ने सवाल किया जिस पर बाबू व विद्यालय के प्रबंधक द्वारा अभिभावक के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए विद्यालय के बाहर कर दिया गया। संगठन के अध्यक्ष एहसान खाॅन ने कहा कि निजी स्कूल द्वारा जिस तरह से अभिभावकों का शोषण एवं अभद्र व्यवहार किया जा रहा है इसे कतई संघ बर्दास्त नही करेगा। अध्यक्ष श्री खाॅन ने उक्त दोनों अधिकारियों से विद्यालय के प्रबंधक पर कार्यवाही करने के साथ की जा रही मनमानी पर लगाम लगाये जाने की मांग किया। इस मौके पर हैदर काजमी, हरीशचंद एडवोकेट, साबिर एडवोकेट, संतोष एडवोकेट, अरसलान जाफरी आदि मौजूद रहे।