परिश्रम की सराहना कर श्रमिकों का किया अभिनंदन – नौ को महाराणा प्रताप व 28 को वीर सावरकर की हिंदू महासभा मनायेगी जयंती

फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा जिला इकाई की मासिक बैठक कैंप कार्यालय आईटीआई रोड में जिलाध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के अथक परिश्रम की सराहना करते हुए उनका अभिनंदन किया गया। तथा प्रदेश सरकार से संगठन की ओर से श्रमिकों के लिए भी पेंशन योजना लागू करवाने की मांग की गई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने आगामी 9 मई को हिंदू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप वह 28 मई को शेर ए हिंद वीर सावरकर की जयंती मनाने की बात कही उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती में पटेल नगर चौराहे में शरबत वितरण किया जाएगा। महापुरुषों के कार्यक्रम को किसी एक जात से जोड़ना उनके व्यक्तित्व को कम आंकना ही होगा। बैठक में प्रमुख रूप से सदस्यता अभियान संगठन मजबूती वर्षा के सदस्यों को नई जिम्मेदारी देने पर भी विचार विमर्श किया गया। मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता स्वामी राम आसरे आर्य, करण सिंह पटेल, शशिकांत मिश्रा, आचार्य विजय त्रिपाठी, डॉ प्रमोद पांडेय, प्रतिपाल सिंह, श्रवण कुमार, मूलचंद गुप्ता, अर्जुन प्रसाद वैद्य, महिला जिलाध्यक्ष संगीता गुप्ता, सरला सिंह, रंजना सिंह, नीलम यादव, ओमलता सिंह उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.