एनकाउंटर की धमकी देने वाले शहर कोतवाल के खिलाफ प्रदर्शन – निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ दल के इशारे पर सपा कार्यकर्ताओं पर उत्पीड़न का आरोप – कोतवाल को पद से हटाये जाने की उठाई मांग

फतेहपुर। निकाय चुनाव के दौरान प्रचार करते समय बीते दिनों सपाइयों को आचार संहिता का उल्लंघन करने का हवाला देते हुए पुलिस ने विशेष समुदाय के 191 सपाइयों पर कार्रवाई किया। इस कार्रवाई की निंदा करते हुए सदर नगर निकाय अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी ने सदर कोतवाल पर सत्ता के इशारे में फर्जी मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के दृष्टिगत मामले की शिकायत सपाइयों ने डीएम से करते हुए तत्काल प्रभाव से कोतवाल को हटाए जाने की मांग की है।
बताते चलें कि तीस अप्रैल की देर शाम शहर के नगर निकाय सदर नगर पालिका अध्यक्ष पद के सपा उम्मीदवार राजकुमार मौर्य अपने कुछ समर्थकों के साथ मतदाताओं से जन सम्पर्क कर रहे थे। इस बीच चंदियाना मोहल्ले के किनारे पुरानी जीटी रोड पार कर रहे थे। तभी सदर कोतवाली प्रभारी अमित मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ आ धमके और सपाइयों को धमकियां देने लगे। इतना ही नहीं सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर सपाइयों और उनके समर्थकों को बिना किसी कारण उनके घरों में जाकर आपराधिक मामलों में फंसा कर जेल भेजने, मारपीट कर प्रताड़ित करने व एनकाउंटर करने की धमकियां देने जैसे सदर कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाए है। सपाइयों ने कोतवाल की इस कार्रवाई को भाजपा प्रत्याशी के स्वजातीय होने के चलते समर्थन करने का भी आरोप लगाया है। साथ ही समुदाय विशेष को प्रताड़ित कर चुनाव आयोग के निष्पक्ष चुनाव कराने की मंशा को सदर कोतवाल तार-तार कर रहे हैं। सपा उम्मीदवार ने नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के लिए तत्काल प्रभाव से सदर कोतवाली प्रभारी को पद से मुक्त करने की मांग की है। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, बलिराज उमराव एडवोकेट, केपी सिंह एडवोकेट, सुनील उमराव एडवोकेट, जेपी यादव, उमेश मौर्या एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
इनसेट-
कोतवाल को न हटाया तो आज से होगा धरना
फतेहपुर। मंगलवार को सिविल बार एसोसिएशन हाल में जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत हुई। जिसमें कहा गया कि शहर कोतवाल अमित मिश्रा निकाय चुनाव के दौरान अधिवक्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाकर आम जनमानस के बीच भय का वातावरण बना रहे हैं। ऐसे कोतवाल को तत्काल हटाया जाये। यदि कल तक कोई निर्णय न हुआ तो कल (आज) से सभी अधिवक्ता धरने पर बैठने के लिए विवश हो जायेंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर अधिवक्ताओं में बलिराज उमराव, सुरंेद्र सिंह यादव, बाबू सिंह यादव, सुनील उमराव, शिव विक्रम सिंह, धनंजय लोधी, संदीप प्रजापति, राकेश मौर्य भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.