राजस्थान में बिछी ओलों की चादर, तूफानी बारिश ने बढ़ाई परेशानी, 10 डिग्री तक गिरा दिन का तापमान

 

 

राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में बीती शाम मौसम का जबरदस्त कहर बरपा। चूरू, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ में देर शाम मौसम में हुए बदलाव के बाद जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। इससे इन जिलों में कई गांवों में खेत ओलों की सफेद चादर से ढके नजर आए।

वहीं, चूरू के बीदासर में आकाशीय बिजली गिरने से रात में एक झोपड़ी में आग लग गई। गनीमत ये रही कि उस समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।

मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक राजस्थान में आज भी पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग में तेज हवाओं के साथ बारिश होने और कहीं-कहीं तेज बिजली चमकने की आशंका जताई है। इसके साथ ही अगले दो-तीन प्रदेश में मौसम इसी तरह का बना रहने की भी संभावना जताई है।

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक कल हनुमानगढ़ के भादरा में सबसे ज्यादा ओले गिरे। खेतों में करीब एक इंच मोटी परत जम गई। दूर से देखने पर नजारा कश्मीर की किसी वादी जैसा दिख रहा था।

कुछ ऐसी ही स्थिति बीकानेर और गंगानगर के कई हिस्सों में देखने को मिली। इधर चूरू, झुंझुनूं, अलवर में भी कुछ स्थानों पर ओले गिरने के साथ हल्की बारिश हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.