बिसंण्डा पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पिता पुत्र सहित दो गिरफ्तार

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बिसंण्डा/बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनन्दन के कुशल निर्देशन मे जनपद मे अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अवैध शस्त्रो का निर्माण. संग्रहण व बिक्री करने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध ताबडतोड़ कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री राकेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 02.05.2023 को सुबह में थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा मे अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये है । गौरतलब हो कि थाना बिसंण्डा पुलिस 1/2 मई 2023 की रात्रि मे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियो कि तलाश हेतु भ्रमणशील थी इसी दौरान सूचना मिली कि थाना बिसण्डा क्षेत्र के ग्राम थनैल में 02 व्यक्तियों द्वारा अपने पशुबाड़े में अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जा रहा है । सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी करते हुए घेराबंदी कर मौके से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध तमंचे, कारतूस व शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए हैं । बता दें कि दोनों अभियुक्त रिश्ते में पिता-पुत्र है और अभियुक्त मुन्नीलाल विश्वकर्मा पुत्र बूटू विश्वकर्मा निवासी थनैल थाना बिसण्डा, बांदा के विरुद्ध वर्ष 2020 में भी थाना बबेरु में अवैध शस्त्र निर्माण के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसके सम्बन्ध में वह पूर्व में भी जेल जा चुका है ।
इनसेट
बरामद किए गए अवैध शस्त्र एवं उपकरण
12 अवैध देशी तमंचा 315 बोर
05 अवैध देशी तमंचा 12 बोर
01 अवैध देशी रायफल 315 बोर
01 अवैध अद्धी 12 बोर 06 अवैध अर्धनिर्मित देशी तमंचा 315 बोर 02 कारतूस जिन्दा 315 बोर 02 अदद् खोखा कारतूस 315 बोर धौकनी, ड्रिल मशीन, छेनी, नोहाई, हथौडा, आरी स्प्रिंग, रेती, ब्लेड व अन्य भारी मात्रा मे शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया गया है।
1. मुन्नी लाल विश्वकर्मा पुत्र बूटू विश्वकर्मा निवासी थनैल थाना बिसण्डा जनपद बांदा।
2. राजेश विश्वकर्मा पुत्र मुन्नी लाल विश्वकर्मा निवासी थनैल थाना बिसण्डा जनपद बांदा के विरुद्ध मु0अ0सं0- 175/23 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना बिसण्डा जनपद बांदा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में श्री कृष्ण देव त्रिपाठी थानाध्यक्ष बिसंण्डा उप निरीक्षक श्री अजीत प्रताप सिंह कांस्टेबल राजू चौबे कांस्टेबल सुशील कुमार कांस्टेबल स्वयं प्रकाश महिला कांस्टेबल रश्मि तिवारी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.