कैमूर डीएम दुर्गावती ब्लॉक पहुंच कई विभागों का किया निरीक्षण तीन कर्मियों को किया सस्पेंड

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान

दुर्गावती कैमूर जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय दुर्गावती का बुधवार को सुबह 11 बजे औचक निरीक्षण किया।
जिसमें 3 अंचल कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया निरीक्षण के दौरान कार्यालय में भारी अनियमितता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से तीन कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। जिस क्रम में सर्वप्रथम मनरेगा कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पूर्वाहन 11 बजे अशोक कुमार तिवारी लेखापाल, शशिकांत चौबे कनीय अभियंता एवं सुनील कुमार बीएफटी अनुपस्थित पाए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी ,मनरेगा ,दुर्गावती को उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए एक दिन के वेतन/मानदेय कटौती हेतु निर्देशित किया गया। अंचल कार्यालय के लिपिक शांति कुमारी एवं ब्रह्म दयाल राम ,संविदा अमीन अनुपस्थित पाए गए । शांति कुमारी के अनुपस्थिति के संबंध में राजस्व अधिकारी,दुर्गावती द्वारा बताया गया कि श्रीमती कुमारी मातृत्व अवकाश पर हैं। ब्रह्म दयाल राम को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने एवं अंचल से आदेश निर्गत होने के बाद भी तीन-चार महीने तक मापी की कार्रवाई को लंबित रखने हेतु स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए संविदा समाप्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। अंचल कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रतिवेदन के आधार पर अरुण कुमार सिंह राजस्व कर्मचारी धड़हर/खजुरा पंचायत एवं शिव मुनि राम राजस्व कर्मचारी को दाखिल खारिज का प्रतिवेदन नहीं देने के कारण कार्य में शिथिलता बरतने, सरकारी कार्यों में अरुचि तथा गलत मंशा से प्रतिवेदन को रोक कर रखे जाने का दोषी मानते हुए स्पष्टीकरण करते हुए निलंबन की कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। आरटीपीएस की जांच में दाखिल खारिज के तीन मामले टाइम लाइन से बाहर पाए गए। जिसके लिए अंचलाधिकारी,दुर्गावती से स्पष्टीकरण करने एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता, मोहनिया को जांच कर नियमानुकूल अर्थदंड से दंडित करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत आवास पोर्टल पर कुल 2501 आवास पूर्ण हुए हैं, जबकि 813 मामलों में ही मनरेगा अंतर्गत मजदूरी की राशि का भुगतान किया गया है । जिला पदाधिकारी द्वारा इसे कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा दुर्गावती की दायित्व निर्वहन के प्रति बरती जा रही लापरवाही मानते हुए मई माह के मानदेय में 25% राशि कटौती करने का उप विकास आयुक्त को निर्देश‌ दिया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कचरा प्रबंधन इकाई हेतु कुल 07 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है। जिसमें से 5 ग्राम पंचायतों में कार्य पूर्ण हो चुका है, 2 ग्राम पंचायत में कार्य प्रारंभ है। जिला पदाधिकारी द्वारा शेष बचे कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, ई लाभार्थी अंतर्गत सभी प्रकार का पेंशन, मे प्रगति संतोषजनक पाई गई। नल जल के समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी कैमूर द्वारा निर्देशित किया गया कि कहीं भी बाधित नल जल योजना है तो उसे तत्काल शुरू कराएं। नल जल योजना के क्रियान्वयन में जिस नली गली को खोदा गया था उसका तत्काल रिपेयरिंग कराना सुनिश्चित किया जाए।
इस संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी कैमूर सावन ने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक सुधार नहीं होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.