मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के दरबान गांव के ठेकेदार द्वारा मकान निर्माण कराते समय गिरी दीवार के चपेट में आने से काम कर रहा एक मजदूर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। मजदूर के पिता ने राजगढ़ थाने पर तहरीर देकर दवा इलाज कराने के लिए मांग किया है। थाना क्षेत्र के रैकरी गांव निवासी कैलाश ने बुधवार को राजगढ़ थाना पर तहरीर देकर दरबान गांव निवासी ठेकेदार मनोज कुमार पर आरोप लगाया कि 13 अप्रैल को उसके पुत्र राजू को मकान में काम करने के लिए ठेकेदार अपने साथ ले गया था। जहा मकान निर्माण के दौरान दीवार गिर गई। जिसमें दबकर मजदूर राजू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे मिर्जापुर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहा चिकित्सक ने जाच कर नीचे की रीढ़ की हड्डी टूटने की जानकारी दिया है। ठेकेदार द्वारा उस समय घायल मजदूर राजू की दवा इलाज कराने की जिम्मेदारी ली गयी थी। परंतु अब ठेकेदार दवा इलाज कराने से इंकार कर रहा है। जिससे मजदूर राजू के पिता ने बुधवार को राजगढ़ थाना पर तहरीर देकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।
इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने बताया कि मजदूर के घायल होने की तहरीर मिली है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।