मिर्जापुर। जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि छानबे विधानसभा उप निर्वाचन का चुनाव 10 मई को होना सुनिश्चित किया गया है। विशेष सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त के दृष्टिगत विधानसभा क्षेत्र छानबे के अन्तर्गत आने वाले राजकीय,अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में सम्बन्धित प्रत्याशियों के प्रलोभन से कतिपय विद्यालयों में पार्टी विशेष का प्रचार तथा शराब, मुर्गा, मछली इत्यादि की पार्टियों की जा रही है, जो आदर्श आचार संहिता के विरूद्ध है। उक्त के दृष्टिगत अवगत कराया जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्र छानबे के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों द्वारा यदि सम्बन्धित प्रत्याशियों के प्रलोभन से विद्यालयों में पार्टी विशेष का प्रचार तथा शराब, मुर्गा, मछली इत्यादि की पार्टियां की जायेगी तो सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबन्धक के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।