आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों एवं कोटेदारों द्वारा आचार संहिता का उल्लघंन पर होगी कार्यवाही

 

मिर्जापुर। जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि संज्ञान में आया है कि व्हाट्सऐप मैसेज द्वारा यह संदेश प्रस्तारित हुआ है कि कोटेदार सत्तापक्ष का प्रचार प्रसार करते हुए चुनाव में सहयोग करेंगे। तदक्रम में स्पष्ट किया जाता है कि उक्त मैसेज जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में तैनात किसी भी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी,पूर्ति निरीक्षक, पूर्ति लिपिक के स्तर से प्रस्तारित नहीं किया गया है। साथ ही आपूर्ति विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे निष्पक्ष रहकर चुनाव कार्य को सम्पादित करायेंगे। यदि किसी भी के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किया जाता है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.