सभी विभागों के विकास कार्यों की मासिक बैठक मे जिलाधिकारी ने ली समीक्षा

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में चिकित्सा, सिंचाई, लघु सिंचाई, पशुपालन, विद्युत, वृद्वा पेंशन, विकलांग पेंशन, पंचायती राज, लोक निर्माण, आरईएस, जल निगम, कार्यक्रम, मनरेगा, उद्यान, विकास, शिक्षा, अल्पसंख्यक, सहकारिता, समाज कल्याण आदि विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि चिकित्सको की प्रतिदिन की उपस्थिती दे जिन सीएचसी, पीएचसी में बायोंमेट्रिक उपस्थिती नही हो रही है वहां के अधिकारियों, कर्मचारियों के मई का वेतन रोक दें। उन्होने कहा कि जहाॅ भी आशाओं का वेतन नही मिला है उनका भुगतान तत्काल कराये अन्यथा सम्बन्धित जिम्मेदार का वेतन रोक दें। उन्होने कहा कि संस्थागत प्रसव की प्रगति सही नही है उसकी प्रगति पर निगरानी रखें। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं से उनके द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की और निर्देशित किया कि सभी कार्यदायी संस्थाये ससमय अपने-अपने निर्माण कार्य पूरा करे अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने राजकीय निर्माण कार्य निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जाहिर की एवं कारण बताओं नोटिस जारी की। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलों के बाउन्डीªवाल के निर्माण समसय कराये तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि महिला हेल्प लाइन की प्रापर निगरानी करे और जो शिकायत आती है उसका ससमय निस्तारण कराये। उन्होने डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि मनरेगा के तहत कराये जा रहे कार्यो की फोटो व्हाटसएप पर मॅगवाये और समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार प्रचार भी कराये। उन्हेाने एई नलकूप को कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि हैण्डपम्प रिबोर की दैनिक प्रगति से अवगत कराये एवं जेई को स्थलीय निरीक्षण पर भेजे। उन्होने अधि0अभि0 निर्माण खण्ड को निर्देशित किया कि खागा, बिन्दकी फतेहपुर में रोड के किनारे अतिक्रमण की समस्या आ रही है सम्बन्धित एसडीएम से सम्पर्क कर रोड से अतिक्रमण तत्काल हटवायें। उन्होने टांडा, दनियालपुर, चकमियापुर, शिवराजपुर, खटौली गांव के कुपोषण मुक्त होने पर उनको गोद लेने वाले अधिकारियो ंको बधाई दी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में वृहद अभियान चलाकर इस क्षेत्र में और प्रगति लाये। उन्होने आॅगनबाडी केन्द्रो के निर्माण कार्य में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिन गांव में आॅगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कार्य रूका है उन ग्रामों प्रधानों की वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियां तत्काल रूकवा दिया जाये तथा सम्बन्धित वीडीओ के वेतन रोक दिये जाये। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में ड्रेस और किताबों की स्थिति जानी और निर्देशित किया कि उपायुक्त स्वरोजगार से सम्पर्क कर स्ंवय सहायता समूहो के माध्यम से ड्रेस सिलवाये जिससे उनकी आमदनी में वृद्वि हो। उन्होने डीएसटीओ को निर्देशित किया कि जिन बैंको और पोस्ट आफिसों में आधार कार्ड बन रहा है उनसे सम्पर्क कर इस कार्य में प्रगति लाये। उन्होने पैक्सफेड के निर्माण कार्य में शिथिलता पाये जाने पर उनके प्रोजेक्ट मैनेजर पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये और कहा कि अगर यह अपना कार्य ससमय पूरा न कर पाये तो इनको काली सूची में डाला जाये। उन्हेाने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की लगातार समीक्षा करें और अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करे कि नहरो ंमें पानी टेल तक पहुॅचे और आने वाले गर्मियों के दिनों में रोस्टर के अनुसार पानी मिले। उन्होने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि गर्मी को देखते हुए यह सुनिश्चित करे कि ज्यादा से ज्यादा ट्रान्सफार्मर रिजर्व रहे जिससे खराब होने की स्थिती में उन्हे बदला जा सके जिससे विजली की आपूर्ति आवाध रूप से चलती रहें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चाॅदनी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीके पाण्डेय, पीडी एके निगम, कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनन्द सरोज सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.