एसपी ने विंध्याचल दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का दिया निर्देश

 

मिर्जापुर। पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा माँ विन्ध्यवासिनी के दर्शन-पूजन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथियों, मुहूर्तों व त्यौहारों पर भारी संख्या में जनपद मीरजापुर में मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आने वाले दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था, सुगम दर्शन-पूजन, यातायात व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत विंध्यधाम सुरक्षा/यातायात पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ गोष्ठी की गयी। जिसमें विभिन्न जनपदों,प्रदेशों एवं देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुजन की सुरक्षा व्यवस्था,सुगम दर्शन व यातयात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखते हुए श्रद्धालुजन को पंक्तिबद्ध मां विन्ध्यवासिनी का सुगमतापूर्ण दर्शन कराने के सम्बन्ध में उचित व्यवस्थापन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा निर्देशित किया गया कि क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल, प्रभारी निरीक्षक धाम सुरक्षा, प्रभारी निरीक्षक यातायात एवं धाम सुरक्षा चौकी प्रभारी माँ विन्ध्यवासिनी के दर्शन-पूजन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथियों, मुहूर्तों व त्यौहारों के सम्बन्ध में साप्ताहिक समीक्षा कर कार्य योजना तैयार कर उचित पुलिस/यातायात प्रबन्धन करना सुनिश्चित करे ताकि आने वाले दर्शनार्थियों पर नजर रखते हुए आपस में अन्य थानों से समन्वय स्थापित कर यातायात का समुचित प्रबन्धन किया जा सके और कहीं भी जाम आदि कि समस्या ना आने पाये । महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धजनों की सुरक्षा एवं सुगम दर्शन का विशेष ध्यान रखते हुए धाम सुरक्षा में अतिरिक्त महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्ति के आदेश दिये गये । यातायात प्रभारी को विंध्याधाम क्षेत्र, गलियों,मुख्य मार्गो, तिराहों/चौराहों एवं आने-जाने वाले मुख्य मार्गों पर निरीक्षण कर जनपद में जगह-जगह बैरियर स्थापित कर बैरिकेटिंग कर यातायात रूट व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया ।पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग के दौरान समस्त पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण को समस्त दर्शनार्थियों के साथ विनम्र व्यवहार करने तथा सेवाभाव से सुगम दर्शन कराने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही साथ यह भी स्पष्ट किया गया कि दर्शनार्थियों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार क्षम्य नही होगा । इस प्रकार विभिन्न जनपदों,प्रदेशों एवं देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुजन की सुरक्षा व्यवस्था,सुगम दर्शन व यातयात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं चाक-चौबंध बनाये रखते हुए श्रद्धालुजन को बिना किसी विषम परिस्थिति का सामना किये मां विन्ध्यवासिनी का सुगमतापूर्ण दर्शन कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस दौरान गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक धाम सुरक्षा, प्रभारी निरीक्षक यातायात एवं धाम सुरक्षा चौकी प्रभारी सहित धाम सुरक्षा, यातायात से सम्बन्धित अन्य पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.