स्ट्रांग रूम में पेटियों के साथ बन्द हुई प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 13 को मतगणना स्थल जीआईसी में की गयी अभेद सुरक्षा व्यवस्था
फ़तेहपुर। नगर निकाय चुनाव में वोटिंग के बाद प्रत्याशियांे के भाग का फैसला मत पेटिकाओ में कैद होने के बाद सदर के मतगणना स्थल राजकीय इंटर कालेज के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया है। मतपेटिकाओं में किसी तरह की कोई छेड़छाड़ या सुरक्षा भंग होने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग बेहद सजग आ रहा है। पेटियों की निगरानी के लिये बडी संख्या में पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। मतपेटिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये संगीनों के साये में रखने के साथ ही तीसरी आंख से भी निगरानी रखी गयी है। पेटिकाओ को रखने वाले कक्षो के बाहर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। स्ट्रांग रूम के साथ-साथ जीआईसी परिसर में ही 13 मई को मतगणना होनी भी है। जिसे देखते हुए सम्पूर्ण विद्यालय की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की है जिससे परिंदा पर भी न मार सके। विद्यालय परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों के अलावा जिला प्रशासन द्वारा भी लगातार सिक्युरिटी चेक की मॉनिटरिंग भी की जा रही है।