1950 व सी-विजिल एप पर कर सकते है चुनाव सम्बन्धी शिकायत

 

मिर्जापुर। छानबे उप निर्वाचन को निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत कोई भी प्रत्याशी,समर्थक, व्यक्ति चुनाव से सम्बन्धित शिकायत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी टोलफ्री नम्बर-1950 पर दर्ज कराकर अपनी समस्या का समाधान करा सकता हैं। इसके अलावा सी-विजिल एप पर भी चुनाव आचार संहिता से सम्बन्धित शिकायतो को दर्ज कराया जा सकता हैं। यदि कही चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन की शिकायत है जो कोई भी प्रत्याशी उसका वीडियो भी सी-विजिल एप पर अपलोड कर शिकायत दर्ज करा सकता हैं।शिकायत करने वाले यूजर की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित विधानसभा उप निर्वाचन कंट्रोल रूम के नम्बर-05442-253631 पर फोन कर चुनाव से सम्बन्धित शिकायते दर्ज करायी जा सकती हैं।
उक्त आशय की जानकारी देते हुये उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि उपरोक्त किसी भी नम्बर एवं एप पर प्राप्त शिकायतो को गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये तत्काल समाधान कराया जायेगा। उपरोक्त नम्बरों व एप का उपयोग कोई व्यक्ति मतदाता भी कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.