डीएसपी के नेतृत्व में चला अभियान 79 गाड़ियां जब्त ट्रक मालिको में मचा हड़कंप

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान

दुर्गावती कैमूर जिले के स्थानीय थाना क्षैत्र के कर्मनासा में अस्थाई बना चेकपोस्ट पर मोहनियां डीएसपी फैज अहमद खान के नेतृत्व में बॉर्डर पर खजुरा के पास शुक्रवार को जबरदस्त अभियान चलाया गया जिसके तहत अभियान में 79 बालू लदे ट्रकों को जप्त कर लिया गया। इसमें कुछ बालू लदे ट्रकों को यूपी में जाने के क्रम मे तथा कुछ बालू लदे ट्रकों को चालान फेल होने के मामले में खजुरा चेक पोस्ट पर पकङ कर जप्त किया गया है इस अभियान में खनन निरिक्षक नितिन रोशन, आरटीओ गरियान मृत्युंजय कुमार,दुर्गावती थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह,सहित काफी संख्या मे पुलिस बल मौजूद रही। दरअसल ओवरलोडिंग हो या अंडरलोड बालू की गाडियां पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी एवं एसपी के निर्देश पर यूपी बिहार बॉर्डर खजुरा के पास अस्थाई चेक पोस्ट बनाया गया है इस बॉर्डर पर पिछले पांच दिनों से जांच की जा रही है बिहार से जो भी बालू की गाड़ियां कर्मनाशा तक के चालान पर आ रही हैं उन बालू वाहनों को यूपी में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है खजुरा के पास ही रोक दिया जा रहा उसके लिए खजुरा बॉर्डर पर 24 घंटे जांच के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है इस बीच शुक्रवार की सुबह मोहनियां डीएसपी फैज अहमद खान भारी फोर्स के साथ एनएच दो पर लगे खजुरा चेक पोस्ट पर पहुंच गए और डीएसपी खुद वाहनों की जांच शुरू कर दी। बालू वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए। अभियान में 79 बालू लदे ट्रकों जब्त किया गया जिससे ट्रक चालक एवं मालिकों में हड़कंप मच गया। खनन निरीक्षक नितिन रोशन ने बताया कि खजुरा चेकपोस्ट से 79 बालू लदे ट्रकों को पकड़ कर जप्त किया गया। जिससे सरकार को 2 करोड़ राजस्व की प्राप्ती होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.