✍️ मलय पांडेय ✍️
फतेहपुर। पुलिस से गाली गलौज कर मतदान में व्यवधान पैदा करने के लिए मतदान केंद्र में घुसने का प्रयास करने पर पुलिस ने 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल अमित मिश्रा की तहरीर पर कार्रवाई की गई है। कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि निकाय चुनाव में मतदान के दिन गुरुवार को वह अपनी टीम के साथ बूथों का भ्रमण कर रहे थे। भ्रमण के दौरान वह उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलदार पर पहुंचे तो बूथ के बाहर 40 से 50 व्यक्ति खड़े थे। उनसे पूछताछ करने पर वह लोग भड़क गए और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए फर्जी वोटिंग और मतदान को भंग करने के उद्देश्य से बूथ पर घुसने का प्रयास किया। आरोपियों ने सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाई। असमाजिक तत्वों को रोकने के लिए पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए फायर करने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।