✍️ मलय पांडेय ✍️
फतेहपुर। गूगल से कोरियर एजेंसी का टोल फ्री नंबर निकालकर बात करने के बाद युवक के खाते से साइबर अपराधियों ने हजारों की रकम पार कर दी। मामले में एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। साइबर सेल मामले की जांच कर रहा है। धाता थाना क्षेत्र के ग्राम जाम के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार निर्मल ने बताया कि मार्च महीने में एक कोरियर दिल्ली से मिर्जापुर भेजा था। कोरियर समय से नहीं पहुंचा तो 12 मार्च को गूगल से कोरियर एजेंसी का नंबर निकालकर फोन से बात चीत की। बात होने के दौरान फोन कट गया। कुछ देर बाद दूसरे नम्बर से फोन आया और गलत पते को सही करने के लिए बताया। उसने फोन पर एक फार्म लिंक भेजा जिसको भरने के बाद पांच रुपया ट्रांसफर करने को बोला। इसके दूसरे दिन उसके खाते से 87 हजार रुपया निकाल लिया गया। थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।