अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में शस्त्र बरामद

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

पैलानी/बांदा। थाना पैलानी व जसपुरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा मे अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये है । गौरतलब हो कि थाना पैलानी पुलिस व थाना जसपुरा पुलिस दिनांक 05/06.05.2023 की रात्रि में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की तलाश हेतु अपने अपने थाना बार्डर पर भ्रमणशील थी इसी दौरान थाना पैलानी क्षेत्र के ग्राम पड़ोहरा के पास एक अभियुक्त रामकरन सिंह उर्फ झिग्गू पुत्र रामेश्वर निवासी अमारा थाना जसपुरा जनपद बांदा को अवैध तंमचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि थाना जसपुरा के ग्राम अमारा में रामसुफल विश्वकर्मा पुत्र रामेश्वर सिंह व बाबूलाल विश्वकर्मा पुत्र रघुनन्दन विश्वकर्मा द्वारा बाबूलाल विश्वकर्मा के घर में अवैध तमंचे का निर्णाम व मरम्मत किया जाता है उसी से वह यह अवैध तमंचा खरीदकर ला रहा है । थाना जसपुरा व पैलानी पुलिस द्वारा ग्राम अमारा में बाबूलाल उपरोक्त के घर छापेमारी की गई तो मौके से 02 अन्य अभियुक्तों द्वारा अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध तमंचें, देशी रायफल, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं । निर्मित अवैध तमंचों को अभियुक्त द्वारा बांदा और आस-पास के जनपदों में 04 से 05 हजार रुपये में बेचा जाता था । अभियुक्त रामसुफल उपरोक्त के विरुद्ध वर्ष 2003 व वर्ष 2008 में भी थाना जसपुरा क्षेत्र में अवैध शस्त्र निर्माण के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसके सम्बन्ध में वह पूर्व में भी दो बार जेल जा चुका है ।
05 अवैध देशी तमंचा 315 बोर 05 अदद् अवैध देशी तमंचा 12 बोर 01 अदद् अवैध देशी रायफल 315 बोर 04 अदद् अवैध अर्धनिर्मित देशी तमंचा 12 बोर 03 अदद् कारतूस जिन्दा 315 बोर 02 अदद् खोखा कारतूस 315 बोर 02 अदद् कारतूस जिन्दा 12 बोर 01 अदद् खोखा कारतूस 12 बोर 04 अदद् लोहा नाल 315 बोर 03 अदद् लोहा नाल 12 बोर धौकनी, छेनी, सुम्मी, हथौडा, स्प्रिंग, रेती, ब्लेड व अन्य भारी मात्रा मे शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
अभियुक्त 1. रामसुफल विश्वकर्मा पुत्र विश्वनाथ विश्वकर्मा निवासी अमारा थाना जसपुरा जनपद बांदा । (मुख्य अभियुक्त)
2. बाबूलाल विश्वकर्मा पुत्र रघुनन्दन विश्वकर्मा निवासी अमारा थाना जसपुरा जनपद बांदा ।
3. रामकरन सिंह उर्फ झिंग्गू पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी अमारा थाना जसपुरा जनपद बांदा के विरुद्ध
मु0अ0सं0- 111/23 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना पैलानी जिला बांदा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में श्री राकेश कुमार सरोज प्रभारी निरीक्षक थाना जसपुरा उप निरीक्षक श्री अनिल कुमार साहू थानाध्यक्ष पैलानी उप निरीक्षक श्री रामदिनेश तिवारी थाना पैलानी उप निरीक्षक श्री चन्द्रजीत सिंह थाना पैलानी हेड कांस्टेबल भूप सिंह थाना पैलानी कांस्टेबल अंकित यादव थाना पैलानी कांस्टेबल गौरव पिपरैया थाना पैलानी महिला कांस्टेबल मनीषा वर्मा थाना पैलानी कांस्टेबल राघवेन्द्र सिंह थाना जसपुरा कांस्टेबल छत्रपाल सिंह थाना जसपुरा शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.