लॉकडाउन में नौकरी छूटी, यूट्यूब से सीखकर छापने लगा नकली नोट, कोर्ट ने उम्रकैद की दी सजा

 

इंदौर में नकली नोट छापने के मामले में एक आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। लॉकडाउन में नौकरी छूटने पर आरोपी युवक ने यूट्यूब से नकली नोट छापने का तरीका सीखा और घर पर ही स्कैनर, प्रिंटर की मदद से 100, 500 और 2 हजार के जाली नोट छापने लगा।

आरोपी के पास से 2 लाख 53 हजार 100 रुपए के नकली नोट बरामद हुए थे। कुछ जाली नोट वो सब्जी मंडी, ठेलेवालों और शराब दुकान पर चला चुका था। करीब 2 साल पहले पकड़े गए आरोपी को कोर्ट ने शनिवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। ये इंदौर में पहला मामला माना जा रहा है, जब नकली नोट छापने पर आरोपी को उम्र कैद की सजा हुई है।

सिलसिलेवार जानिए क्या है पूरा मामला…

9 जून 2021 को थाना काइम ब्रांच इंदौर के उपनिरीक्षक लोकेन्द्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजरतन तायडे निवासी आजाद नगर नकली नोट छापने का कारोबार कर रहा है। मुखबिर ने बताया था कि राजरतन 100, 500 व 2000 रुपए के नकली नोट लेकर सुबह 11:30 से 12 बजे के आसपास नकली नोटों का बंडल लेकर किसी को देने जाने वाला है।

मुखबिर ने राजरतन के जामुनी रंग की टीवीएस रेडिऑन मोटरसाइकिल से राजकुमार सब्जी मंडी में गणेश मंदिर के पास काले रंग के स्कूल बैग में नकली नोटों का बंडल लेकर आने की सूचना भी क्राइम ब्रांच को दी थी। इसके आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची। करीब 10 मिनट इंतजार करने के बाद मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति भंडारी ब्रिज की तरफ से जामुनी रंग की मोटरसाइकिल से आया। कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद अपनी पेंट की जेब से रुपए निकालकर देखने लगा। उसे टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम राजरतन तायडे, उम्र 26 साल निवासी आजाद नगर इंदौर बताया।

तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब से 100 रुपए के नोट का एक बंडल मिला। इसमें सभी नोटों का एक ही नंबर था। उसकी पीठ पर टंगे हुए बैग की तलाशी लेने पर उसमें 100 रुपए के नोटों के दो बंडल, जिसमें एक बंडल में 52 और दूसरे बंडल में 62 नोट मिले थे। इसके अलावा 500 रुपए और 2 हजार रुपए के नकली नोट के अलग-अलग बंडल भी राजरतन के पास से मिले, उनकी सीरीज नंबर भी एक थे।

इस तरह उसके कब्जे से कुल 2 लाख 53 हजार 100 रुपए, एक बाइक और लैपटॉप बैग पुलिस ने जब्त किया और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी राजरतन ने पुलिस को बताया कि वह अखिल राज हॉस्पिटल के सामने हक मस्जिद की गली आजाद नगर इंदौर में लियाकत अली के मकान में किराए से रहता है। इसके बाद उसके घर से लैपटॉप, पैन ड्राइव, एक प्रिंटर, एक मोटा कांच, एक स्लाइड कटर, 100 रुपए के तीन असली नोट, 500 रुपए के तीन असली नोट, 2 हजार रुपए के तीन असली नोट भी जब्त किए गए।

आरोपी असली नोट की मदद से स्कैनर और प्रिंटर के जरिए नकली नोट तैयार करता था। कुछ एक तरफ छपे हुए नकली नोट, नोटों की कतरन भी घर से बरामद की गई। नकली नोटों की जांच भी देवास बैंक नोट प्रेस से करवाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.