फतेहपुर। सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज वी०आई०पी०रोड में रविवार को मेधा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 के अध्यक्ष संजय श्रीनेत व विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या भारती कानपुर प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक आत्मानन्द सिंह ने शिरकत की। सरस्वती वन्दना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में विद्यालय के मेधावियों एवं उनके अभिभावकों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिन्तामणि सिंह (सहमन्त्री विद्या भारती पूर्वीउ०प्र०) तथा प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष आनन्द स्वरूप रस्तोगी, प्रबन्धक डा० हरेश प्रताप सिंह कोधाध्यक्ष अजय मिश्र विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में गुरु की महत्ता
का वर्णन करते हुए एकाग्रता पर बल देने की बात कही। क्योंकि विवेकानन्द जैसे व्यक्तित्व को स्थापित करने में गुरूजनों का विशेषयोगदान है। सत्र 2023 पीसीएस, जेईई मेंस एवं नीट में चयनित निधि पटेल, श्वेता त्रिपाठी, ऋषी द्विवेदी, अवधमान सिंह, देवांश कुमार, अभिनव सिंह, सौरभ सिंह, जयदीप सिंह, प्रियांशू सिंह, विपिन कुमार, निशान्त पटेल, आराध्या द्विवेदी, अंशूमान त्रिपाठी, उत्कर्ष पाण्डेय एवं नीट में उत्कर्ष गुप्ता का चयन हुआ। प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त सूर्याश सिंह, एवं नौवां स्थान प्राप्त प्रखर गुप्ता, हाईस्कूल में आर्यन तिवारी ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सभी लोगो को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।