जेईई मेंस में जयपुरिया के सात बच्चों को मिली सफलता – बच्चों के परिश्रम व शिक्षकों के मार्गदर्शन से मिला यह मुकाम: रंजना – प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह ने बच्चों को दी शुभकामनाएं
फतेहपुर। मलवां कस्बा स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के सात बच्चों को जेईई मेंस परीक्षा में सफलता हासिल हुई। विद्यालय का नाम रोशन होने पर प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने होनहार बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम व शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह मुकाम हासिल हुआ है। आगे भी विद्यालय ऐसे सफलता के कारनामे अंजाम देता रहेगा।
सेठ एमआर जयपुरिया के छात्र पार्थ द्विवेदी ने 93 परसेंटाइल, मानस त्रिपाठी ने 92, आदित्य वर्मा ने 92, आदित्य साहू ने 91, दिव्यांश राज अग्रहरि ने 90.60, स्वयं श्रीवास्तव ने 90.53 तथा शौर्य कुमार ने 83 परसंटाइल हासिल कर सफलता का झंडा गाड़ने का काम किया। इस सफलता पर पूरा विद्यालय गर्व महसूस कर रहा है। प्रबंधक रंजना ंिसह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। कहा कि बच्चों के परिश्रम व शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह मुकाम मिला है। सभी बच्चे अपना लक्ष्य बनाकर अनुशासित ढंग से कठिन परिश्रम के साथ आगे बढ़ें। निश्चित रूप से सभी को सफलता मिलेगी। प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह ने इस शानदार सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि छात्रों की मेहनत रंग लाई और सभी ने यह मुकाम हासिल करके जयपुरिया विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। उन्होने इस सफलता पर शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय ऐसे सफलता के कारनामें अंजाम देता रहेगा।