231 लाइसेंसी असलहा के सापेक्ष में पुलिस ने 203 असलहा कराया जमा

 

मिर्जापुर। छानबे विधानसभा उपचुनाव के मतदान में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से चिंहित कर 1177 लोगो के खिलाफ 107/116 के तहत कार्रवाई करते हुए 818 लोगो को पांबद कर नोटिस तामिल करा लिया है।जबकि शांतिभंग की अंदेशा में कुल 40 लोगो को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में भेज दिया है।जबकि चुनाव के मद्देनजर 180 लीटर कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चुकी है।क्षेत्र में 231 लाइसेंसी असलहा धारकों के सापेक्ष 203 असलहा को थाना में जमा कराया गया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि उपचुनाव के मतदान में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1177 लोगो को चिंहित कर 107/116 के तहत कार्रवाई किया जबकि 231 लाइसेंसी असलहा के सापेक्ष में 203 असलहा को जमा कराया गया है।अन्य असलहा को जमा कराने के लिए पुलिस लाइसेंसी धारकों से संपर्क कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.