मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के राजगढ़ बाजार रेलवे लाइन के पास खेत मे रविवार को संदिग्ध हाल में अचेता अवस्था में वृद्ध पाया गया। जिसे ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां वृद्ध की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रविवार की सुबह लगभग 9:00 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे लाइन किनारे एक वृद्ध को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देख ग्रामीणों को सूचना दिए।मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। एंबुलेंस द्वारा वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव द्वारा घंटो कड़ी मशक्कत के बाद अचेतावस्था मिले वृद्ध का पहचान छोटेलाल 70 वर्ष पुत्र मधुबनी पांडेय निवासी लसड़ा सोनभद्र के रूप में किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से फोन द्वारा हुई बात के अनुसार छोटेलाल मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। कुछ दिनों पहले अपने ननिहाल हरिहरपुर सोनभद्र गया हुआ था। जहां से अपने मामा गुरु चरन का निर्वाचन कार्ड तथा अन्य सामान लेकर गायब हो गया था। जो रविवार की सुबह अचेत अवस्था में राजगढ़ रेलवे लाइन के पास अचेतावस्था में मिला है। ग्रामीणों ने एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल मिर्जापुर रिफर कर दिया गया।वृद्ध के परिजन सीएचसी राजगढ़ पर नहीं पहुंच पाए थे। जिससे राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने वृद्ध को पुलिस की देखरेख में एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल मिर्जापुर भेज दिया है।