मिर्जापुर। संस्कार भारती की ओर से आयोजित साहित्य लेखन प्रतियोगिता पखवाड़ा का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कहानी लेखन, कविता लेखन, निबंध लेखन, संवाद लेखन एवं सुलेख लेखन में उत्साह पूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र जीवन से ही बच्चों के अंदर साहित्य के प्रति रुचि पैदा करना तथा उनकी प्रतिभा को पहचानना है। सेठ द्वारका प्रसाद बजाज, लायंस स्कूल , डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, सुनीता बाल निकेतन, आदर्श जैन बाल मंदिर, गुरु नानक इंटर कॉलेज भारतीय शिशु मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर आदि स्कूलों के लगभग 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया । संस्था के अध्यक्ष कृष्ण मोहन गोस्वामी ने बताया कि लेखन कार्य का मूल्यांकन करवा कर बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा । 21 मई से 10 जून तक 20 दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता कार्यशाला अयोजित किया जाएगा।