अमेरिका में सड़क पर खड़े लोगों को कार ने रौंदा, 8 लोगों की मौत, 10 घायल

 

अमेरिका के टेक्सास में सिटी बस स्टॉप पर खड़े लोगों को एक SUV कार ने टक्कर मार दी। रविवार को हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 10 लोग घायल हो गए। हादसा टेक्सास के ब्राउन्सविल में एक प्रवासी शेल्टर होम के बाहर स्थित बस स्टॉप पर हुआ। मारे गए लोगों में कुछ प्रवासी भी हैं। पुलिस ने टक्कर मारने के आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।

 

शेल्टर होम के डायरेक्टर ने बताया कि लोगों को टक्कर मारने के बाद गाड़ी पलट गई और लुढ़कते हुए 200 फीट दूर तक गई। जांच अधिकारी पता लगा रहे हैं कि ये एक हादसा था या जान-बूझकर टक्कर मारी गई थी।

जांच में सहयोग नहीं कर रहा आरोपी
पुलिस अधिकारी सैंडोवल ने बताया कि आरोपी ड्राइवर कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है। वो जांच में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहा है। इलाज के बाद उसे सिटी जेल में ट्रांसफर किया जाएगा। इसके बाद उसके फिंगर प्रिंट्स और फोटो लेकर उसकी पहचान की जाएगी। वहीं आरोपी के नशे में होने का पता लगाने के लिए उसके ब्लड सैंपल की रिपोर्ट ली गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्राउन्सविल में एक ही प्रवासी शेल्टर होम है। जो हजारों प्रवासियों को मैनेज करता है। टाइम मैग्जीन की रिपोर्ट के मुताबिक इस शेल्टर हाउस की कैपिसिटी केवल 250 लोगों की है। जबकि इनके पास रोजाना करीब 400 लोग आते हैं। कुछ हफ्तों में तो प्रवासियों की तादाद इतनी बढ़ गई है कि लोकल प्रशासन को वहां पर इमेरजेंसी तक लगानी पड़ी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.