अब नोन नदी को वास्तविक रूप प्रदान करने की पहल शुरू – डीएम ने मनरेगा व जन सहभागिता से कार्य योजना बनाने के दिये निर्देश

फतेहपुर। बिंदकी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत यमुना नदी की सहायक नदी के रूप में बहने वाली नोन नदी को वास्तविक रूप प्रदान करने की पहल शुरू हो गई है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देशित किया कि मनरेगा व जन सहभागिता से कार्य योजना बनाई जाये। जिससे यह नदी अपने वास्तविक रूप में आ सके और लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करें।
कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि जनपद के तहसील बिन्दकी के विकास खंड अमौली से यमुना नदी की सहायक नदी के रूप में बहने वाली नोन नदी 23 किमी (08-12 मी0 चौड़ाई) तक बहती है। जिसमें नौ ग्राम पंचायतों भरसा, मानेपुर, कहिंजरा, सरहन बुजुर्ग, सहरन खुर्द, सिकन्दरपुर, औरा-मिस्सी, गौरी-औरा, चाँदपुर शामिल है। डीएम ने कहा कि नोन नदी को वास्तविक रूप प्रदान करने के लिए मनरेगा व जन सहभागिता से खुदाई/सिल्ट सफाई का कार्य करने के लिये कार्य योजना बनाई जाये। उन्होंने कहा कि नदी में पड़ने वाले चेक डेमो (11), ड्रेनो का सर्वे कर यदि मरम्मत/सफाई करने योग्य हो तो कार्य योजना बनाकर ड्रेन/चेक डैमो का वास्तविक रूप दिया जाये। नदी के वास्तविक रूप होने से खेतो की सिंचाई/पशु-पक्षियों हेतु पानी एवं जल संरक्षण से भूमिगत जल स्तर बढ़ेगा, जिससे नदी के किनारे के नागरिको के लिए लाभदायक होगा। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता बढ़ाने के लिए जल संरक्षण के बारे में जागरूक कर नदी को वास्तविक रूप देने के लिए नागरिको की सहभागिता बढ़ाई जाये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिन्दकी अंजू वर्मा, अधिशाषी अभियंता सिंचाई नन्दजी गुप्ता, डीसी मनरेगा अशोक कुमार सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.