अब सौ रूपये में पैदा होगी बछिया – दूध की बढ़ेगी पैदावार, मिलेगा 16 लीटर दूध

खागा/फतेहपुर। पशु पालकों के लिए अच्छी खबर है। देसी नस्ल की बछिया को जन्म दिलाने को सेक्स सार्टेड सीमन से गायों के कृत्रिम गर्भाधान कराने पर बंपर छूट मिलेगी। अब पशु पालकों को प्रति डोज महज 100 रूपये चुकाने होंगेे, क्योंकि 1400 रूपये सरकार की ओर से वाहन किये जाएंगे। सेक्स सार्टेड सीमन से गाय के कृत्रिम गर्भाधान से 90 प्रतिशत शर्तिया साहिवाल नस्ल की बछिया ही जन्म ले रही हैं। इससे देसी नस्ल बढ़ने से न केवल दूध का उत्पादन बढ़ेगा बल्कि बछड़ों के पैदा नहीं होने से बेसहारा गोवंशियों की समस्या से भी धीरे-धीर निजात मिलेगी। सेक्स सार्टेड सीमन से गाय के गर्भाधान की पशुपालक को 300 रूपये देने पड़ते थे। 1200 रूपये सरकार वाहन करती थी। पशु अस्पतालों में सामान्य सीमन से मुफ्त में गाय का कृत्रिम गर्भाधान होता है। इसलिए अनेक पशु पालक विशेष तकनीक से तैयार सेेक्स सार्टेड सीमन से गाय का कृत्रिम गर्भाधारण नहीं करा रहे थे। अब पशु पालकों को कृत्रिम गर्भाधारण कराने में 200 रूपये की छूट मिलेगी। डा. एसबी शर्मां ने बताया कि प्रथम चरण में प्रति चिकित्सालय खागा, विजयीपुर, धाता व हथगाम में 150 डोज मिली हैं। यह बहुत ही कारगर साबित हो रही है। साहिवाल नस्ल की गाय प्रतिदिन 16 लीटर दूध देती है। बछड़ों के पैदा नही होने से किसानों तथा आम जन को बेसहारा गोवंशियों से छुटकारा मिलेगा तथा गो आश्रय स्थलों में बोझ कम होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.