दूधमुंहे बच्चे को पुलिस ने भेजा स्वास्थ्य केंद्र

 

 

मिर्जापुर। जिगना थाना थाना क्षेत्र के डंगहर गांव के खेत की ओर शौंच को गई महिलाओं ने दुधमुंहे मासूम की आवाज सुनकर पहुंची महिलाएं ने गांव के गोंड ईत को सूचना दी। सोमवार की तड़के पांच बजे थाना क्षेत्र के डंगहर गांव शौंच को जा रही महिलाओं ने एक दुधमुंहे बालक की किलकारियां सुनकर पास पहुंची तो देखा कि एक दुधमुंहा बच्चा खून से लथपथ कपड़े में लिपटा राम मिश्रा पुत्र देवी चरण मिश्रा के खेत में पड़ा हुआ है। गांव की सिंधोरा देवी पत्नी गनेश सरोज ने गांव के गोंड ईत सुनील सरोज को सूचना दी। मौके पर पहुंचे गोंड ईत ने उक्त की सूचना जिगना पुलिस को देते हुए दुधमुंहे को महिला समेत लेकर जिगना थाना पहुंच गए। पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सूचना देते हुए बच्चे को दवा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई भेज दिया। जिगना प्रभारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बताया कि लावारिस दूधमुंहे बच्चे को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई भेज दिया गया है। चाइल्ड लाइन को सूचना दे दी है। चाइल्ड लाइन टीम के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.