सभी वार्डों में स्वच्छताग्राही बनाकर रखें विशेष निगरानी – जिला पर्यावरणीय एवं गंगा सुरक्षा समिति की हुई बैठक
फतेहपुर। जिला पर्यावरणीय एवं गंगा सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी आरके सिंह ने बैठक में पूरी तैयारी के साथ न आने पर चेतावनी पत्र देने के निर्देश अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) को दिए। उन्होंने बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कंस्ट्रक्शन वेस्ट, ई-वेस्ट, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के निस्तारण की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों के कूड़ा उठाने वाले वाहनों में निगरानी रखी जाये। नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी वार्डों में स्वच्छताग्राही बनाकर स्वच्छता पर विशेष निगरानी रखें। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाएं और उससे पर्यावरण को किस प्रकार खतरा पैदा होता है उससे लोगों को जागरूक करें। जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण किया जा रहा है, उसका निरीक्षण समय-समय पर कराए। सरकारी अस्पतालों से निकलने वाले जैव अपशिष्ट का भी निरीक्षण किया जाये। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में जो एमआरएफ सेन्टर चल रहे है उनको पूरी क्षमता के साथ चलाया जाए। उन्होंने गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि गंगा के किनारे के ग्रामो में गंगा स्वच्छता के बारे में जागरूकता अभियान चलाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंदरौल, क्षेत्रीय वन अधिकारी आरएल सैनी, नमामि गंगे जिला संयोजक शैलेन्द्र शरन सिम्पल, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, डीएसओ अभय सिंह सहित सभी नगर पंचायत एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।