इटावा पुलिस द्वारा वोटरों को रिझाने के लिए शराब बांट रहे चार अभियुक्त गिरफ्तार 

 

 

✍🏻ब्यूरो संजीव शर्मा

 

एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 10,000 रुपये से पुरस्कृत किया

न्यूज़ वाणी इटावा आगामी नगर निकाय चुनाव-2023 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत इटावा पुलिस द्वारा वोटरों को रिझाने के लिए शराब बांट रहे 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से कुल 300 लीटर अवैध देशी शराब व 01 इण्डिवर कार (अनुमानित कीमत 35 लाख) बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में सर्विलांस/एसओजी,थाना भरथना एवं आबकारी पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से की गयी कार्यवाही ।
आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत जनपद में निकाय चुनाव प्रक्रिया के सकुशल संपादन एवं चुनाव को प्रभावित न होने देने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 08/09.05.2023 की रात्रि को सर्विलांस/एसओजी, थाना भरथना एवं आबकारी पुलिस टीम थाना भरथना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि भरथना चैयरमैन पद के प्रत्याशी किसी भी प्रकार से चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं को चोरी छिपे पैसे व शराब बंटवाने की कोशिश में है तथा भारी मात्रा में शराब ऊसराहार रोड स्थित शिवा गेस्ट हाऊस एवं काले रंग की इण्डिवर कार में कुछ पेटी शराब रखकर वोटरों को बाँटने के लिए रखवाये है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान शिवा गेस्ट हाउस गेस्ट हाऊस एवं इण्डिवर कार से कुल 37 पेटी (300 लीटर) देशी शराब बरामद की गयी तथा कुल 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।
पकडे गये व्यक्तियों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से कुल 6500/- रुपये बरामद किये गये तथा बरामद शराब के संबंध प्रपत्र मांगे गये तो दिखाने में असमर्थ रहे तथा गिरफ्तार अभियुक्त अंकित यादव द्वारा बताया गया मेरे पिता चेयरमैन पद के प्रत्याशी है और चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट पाने के लिए मेरे पिता व हम सभी लोग शराब व पैसा कई दिनों से बाँट रहे है । उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संबंध में थाना भरथना पर मु0अ0सं0 147/2023 धारा 60/72 आबकारी अधि0, 171-B भादवि व 123 RP Act पंजीकृत किया गया है ।गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
1.अंकित यादव पुत्र अजय कुमार यादव उर्फ गुल्लू निवासी मौहल्ला अरविन्द नगर, कस्बा व थाना भरथना,जनपद इटावा
2. गौरव यादव पुत्र सुखबीर सिंह निवासी ग्राम कल चंद्रा थाना भरथना, इटावा 3. श्यामेन्द्र यादव पुत्र होम सिंह यादव निवासी ग्राम नगला धना, थाना भरथना, इटावा 4. रोहित कुमार उर्फ बलधारी पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी ग्राम नगला बाग, थाना भरथना, इटावा अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया पुलिस टीम प्रथम निरीक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस मय टीम
द्वितीय टीम में निरीक्षक रणबहादुर सिंह प्रभारी थाना भरथना, उपनिरीक्षक मोहनवीर, उपनिरीक्षक नितिन कुमार, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल चालक मोहित कुमार । तृतीय टीम में आबकारी निरीक्षक रंजीत सिंह, हेड कांस्टेबल दिलीप मय टीम ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.