नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत डीएम एवं एसएसपी द्वारा अर्धसैनिक एवं पुलिस बल को ब्रीफ किया गया

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत दिनांक 11.05.2023 को होने वाले मतदान को सकुशल एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अर्धसैनिक एवं पुलिस बल को ब्रीफ किया गया ।
इटावा नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत दिनांक 11.05.2023 को जनपद इटावा मे मतदान होना प्रस्तावित है । मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, निर्विवाद व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आज दिनांक 09.05.2023 को रिजर्व पुलिस लाइन जनपद इटावा में जिलाधिकारी इटावा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद इटावा द्वारा मतदान प्रक्रिया में लगने वाले समस्त अधिकारी/कर्मचारी (पुलिस/प्रशासनिक/अर्धसैनिक बल) को ड्यूटी के लिए ब्रीफ किया गया।
उच्चाधिकारियों द्वारा मतदान ड्यूटी में लगाए गए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस/अर्धसैनिक बल को मतदान संपन्न कराने हेतु निम्न निर्देश दिए गए। 1- मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का ध्वनियंत्र/लाउडस्पीकर तथा किसी भी पार्टी का कैम्प ना लगने दिया जाए । 2- मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश ना दिया जाए । 3- मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी सूचना के सम्बंध में सम्बंधित थाना प्रभारी व उच्चाधिकारी को दूरभाष द्वारा तत्काल सूचित किया जाए। 4- ड्यूटी पर लगा समस्त पुलिस फोर्स मतदाताओं से मधुर व्यवहार करे, किसी भी प्रकार की अभद्रता ना होने पाये । 5- मतदान केन्द्र के अन्दर मतदान कर्मियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का शस्त्र/मोबाइल फोन तथा अन्य कोई वर्जित सामान ले जाने की अनुमति नही दी गयी है । 6, सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने समकक्ष जोनल व सेक्टर पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टियों के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कर लें ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित समस्त बल को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है, इसलिए पोलिंग बूथों पर ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निष्पक्षता के साथ ड्यूटी करे एवं निष्पक्ष दिखाई भी दें । बूथ पर सुरक्षा के लिए नियुक्त किये गये समस्त अर्धसैनिक/पुलिसबल सर्वप्रथम अपने ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें तथा अपने पर्यवेक्षण अधिकारी का मोबाइल नंबर अवश्य प्राप्त कर लें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.