मुख्यमंत्री बांदा पहुंचकर नगर पालिका भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राणा प्रताप पुष्पांजलि करने का अवसर प्राप्त हुआ बुंदेलखंड की बांदा की बात करें 2017 के पहले क्या स्थिति थी सब कुछ अच्छे नही थे जब हम बुंदेलखंड के पहले दौरे पर आए थे एक विकास और दूसरा माफिया राज को बुंदेलखंड की दो बड़ी समस्याएं बुंदेलखंड के अनुरूप हमारे जनप्रतिनिधियों की सक्रियता के माफिया राज को समाप्त किया गया बुंदेलखंड उन्नति के पथ पर चल रहा है बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से लोगों को पैदा होते बुंदेलखंड की माताएं बहने पानी के लिए परेशान रहती थी मटकी लेकर दो दो किलोमीटर तक जाती थी गलियों में टैंकर से पानी पहुंचाना पड़ता था पानी पीने के लिए तालाबों में कर्तृत्वव अगले 4 साल के अंदर बुंदेलखंड खंड के घर और वार्ड लोगों को साफ पानी पहुंचने लगेगा उसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं हर घर नल योजना उत्तर प्रदेश में सबसे पहले कहीं लागू हो रही है तो बुंदेलखंड में

बुंदेलखंड को हम भारत के स्वर्ग के रूप में स्थापित करें किसी भी चीज के बुंदेलखंड के लोगों को कमी नहीं रहे बंजर और बीहड़ की समस्या यहां से समाप्त हो गई है अब यह धरती का स्वर्ग बनेगा यहां के संसाधनों में डकैती डालने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी तंत्र की ताकत के हथियार उन्हीं हाथों में देना चाहिए उसका सदुपयोग गलत लोगों के हाथ में ताकत आन आने से वह सिर्फ फिर आपका शोषण करेंगे औरत को कोई आंख नहीं दिखा सकता लेकिन दुनिया में अगर कहीं संकट आता है तो प्रधानमंत्री मोदी को संकट मोचन के रूप में देखते हैं 6 वर्षों में आपने देखा होगा गरीबों को आवास उपलब्ध कराएं एक करोड़ 75 लाख लोगों को उज्जवला योजना और होली में उज्ज्वल लाभार्थियों के घर पर गैस सिलेंडर पहुंचाया जाए उज्जवला योजना का फायदा दिया गया 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया गया 17:00 के पहले नगर में घुसते ही कूड़े का ढेर दिखाई देते आज का बांदा काफी साफ सुंदर और सुशील आज कूड़े के ढेर से यहां की पहचान नहीं है बल्कि स्वच्छता से बहुत जल्दी नगर के अंदर बिहार घर चली योजना लागू की

उन्होंने कहा कि सरकार की तमाम योजनाओं के माध्यम से लोगों का चौमुखी विकास हो रहा है बांदा नगर पालिका के प्रत्याशी मालती बासु नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.