इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा, 6 की मौत, पूरे देश में इंटरनेट बंद

 

पूर्व PM इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा जारी है। पेशावर, इस्लामाबाद समेत कई शहरों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं। अब तक 6 लोगों की मौत की खबर है। इसी बीच एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व गवर्नर और PTI लीडर ओमर चीमा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

कार्यकर्ताओं ने देर रात रावलपिंडी के आर्मी हेडक्वार्टर में तोड़फोड़ की। लाहौर में गर्वनर हाउस, आर्मी कमांडर का घर जला दिया और कई फौजी अफसरों के घर हमले किए गए। कराची के कैंट एरिया में भी ऐसी घटनाएं हुईं। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, हिंसा को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। देश में प्राइवेट स्कूल भी बंद रहेंगे। राजधानी इस्लामाबाद, पंजाब प्रांत और पेशावर में धारा 144 लगाई गई है।

रावलपिंडी में होगी इमरान के केस की सुनवाई
मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद इमरान खान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्हें जांच एजेंसी NAB के ऑर्डर पर पाकिस्तान रेंजर्स ने अरेस्ट किया था। इसके बाद खान को पूछताछ के लिए रावलपिंडी में NAB के हेडक्वार्टर में शिफ्ट किया गया था। केस में सुनवाई के लिए पूर्व PM को NAB कोर्ट या ज्यूडिशियल कॉन्प्लेक्स नहीं लाया जाएगा। इसकी जगह इस्लामाबाद पुलिस हेडक्वार्टर में सुनवाई होगी। पाकिस्तान सरकार ने कहा कि इमरान की जान को खतरा हो सकता है इसलिए ये फैसला लिया गया है।

पाकिस्तान रेंजर्स ने मंगलवार को इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार किया था। इमरान हाईकोर्ट में 2 मामलों में जमानत के लिए पहुंचे थे, जहां पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। इमरान अगले 4-5 दिन तक जांच एजेंसी NAB की कस्टडी में रहेंगे। ये गिरफ्तारी अल कादिर यूनिवर्सिटी स्कैम केस में की गई है। उन पर अरबों रुपए के घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।

पाकिस्तान से जुड़े अपडेट्स…

PTI ने इमरान खान की सुनवाई से पहले कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद पहुंचने के लिए कहा है।

PTI नेता फवाद चौधरी ने कहा है कि पार्टी इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

PTI नेता कासिम सूरी ने दावा किया है कि क्वेटा में प्रदर्शन के दौरान एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत हो गई।

इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थक न्यूयॉर्क, कनाडा, लंदन सहित कई जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

अमेरिका-ब्रिटेन ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। उन्हें प्रदर्शन वाली जगहों से दूर रहने के लिए कहा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.