आरवीएस ने मार्शल आर्ट में किया शानदार प्रदर्शन – रायबरेली जनपद में सम्पन्न दो दिवसीय चैंपियनशिप में मारी बाजी
फतेहपुर। रायबरेली जनपद में सम्पन्न दो दिवसीय प्रथम हैंड-टू-हैंड फ़ाईटिंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप (रशियन मार्शल आर्ट) में आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल के जांबाज प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा, दक्षता, मारक क्षमता से न सिर्फ विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि जनपद फतेहपुर को राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान दिलाकर अपनी कुशलता से विशेष पहचान दिलाई। आरवीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन बिंदा सिंह ने अपने भेजे संदेश में विद्यालय की इस प्रथम चैंपियनशिप में शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। अकादडेमिक डायरेक्टर वीशा मोहिन्द्रा ने भी खुशी का इज़हार कर बधाइयां दी। प्रधानाचार्या आशा शर्मा ने विद्यालय पहुंचने पर प्रतिभागियों का हर्षाेल्लासपूर्वक स्वागत किया। मार्शल आर्ट प्रशिक्षक नीरज शर्मा के नायाब प्रशिक्षण की सराहना की।
रायबरेली के दूरभाष नगर स्थित आईटीआई ऑफिसर्स क्लब में इस पहली चैंपियनशिप में राज्य के बारह जनपदों के चुनिन्दा प्रतिभागियों ने शिरकत की। फतेहपुर को मिले कुल पदकों में से 25 (पच्चीस) प्रतिशत पदक अकेले आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल के कुशल प्रतिभागियों ने हासिल करने में सफलता प्राप्त की। स्वर्ण पदक जीतने वालों में कक्षा दस के यशवर्धन और युवराज, कक्षा सात के धनराज सिंह और कक्षा तीन के आयुष महान्ति रहे जबकि कक्षा नौ के प्रियान्शु प्रताप सिंह और कक्षा आठ से अक्षत प्रताप सिंह और मयंक प्रताप सिंह ने रजत पदक जीतने में सफलता प्राप्त की। स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रतिभागी स्वतः राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने की योग्यता हासिल कर लिए जबकि रजत पदक जीतने वालों को फिलहाल स्टैंड-बाई में रखा गया है। समस्त विद्यालय परिवार में इस बेजोड़ प्रदर्शन के लिए खुशियाँ देखी गई।