दलित परिवार से अभद्रता करने पर चौकी इंचार्ज निलंबित – न्याय के लिए दलित परिवार गया था पुलिस की चौखट

फतेहपुर। बीते दिनों एक दलित परिवार में आपसी बटवारे को लेकर हुए विवाद की शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे दंपति के साथ पुलिस द्वारा मारपीट कर अभद्रता करने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने चौकी प्रभारी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर जांच के आदेश दिए है। कप्तान की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया।
किशनपुर थाना क्षेत्र के साहबपुर निवासी गजोधर और उसके पुत्रों के बीच आपसी बटवारे को लेकर विवाद हो गया था। जिसकी शिकायत लेकर गजोधर अपनी पत्नी और बेटी के साथ वियजीपुर चौकी गया था। आरोप है कि उसे न्याय दिलाने के बजाये वहां तैनात चौकी इंचार्ज नीरज कुशवाहा ने उसकी बात सुने बगैर ही अभद्रता कर गजोधर के साथ मारपीट की। मौजूद पत्नी और बेटी ने मारपीट का वीडियो बना लिया। यह देख चौकी इंचार्ज भड़क उठे और दलित महिलाओं से अभद्रता करते हुए मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया। वहीं चौकी इंचार्ज का महिलाओं से अभद्रता कर मोबाइल छीनते वक्त किसी दूसरे ने पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद करने के बाद वीडियो को इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने चौकी इंचार्ज पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.