महाविद्यालय की भूमि पर कचड़ा डालने से महामारी फैलने का खतरा

 

✍🏻ब्यूरो संजीव शर्मा

 

एक सप्ताह में न हटा तो होगा आंदोलन

न्यूज़ वाणी इटावा जसवंत नगर कचौरा घाट रोड से भीकनपुर को जाने वाली सड़क के किनारे कारगिल शहीद महाविद्यालय की भूमि पर नगर पालिका जसवंत नगर द्वारा कस्बे का कचड़ा डाला गया है जिससे इस क्षेत्र में महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।

दहेज निवारण एवं समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष बाबा हर नारायण यादव ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर होकर जसोहन कलवारी रामताल सिरसा बिबामऊ खांद नगला उदय सिंह आदि गांव के लोग आते जाते हैं। इस भीषण गर्मी के कारण महा मारी फैलने का खतरा बढ़ गया है क्योंकि आंधी आने पर कचड़ा खेतिहर भूमि में उड़कर पॉलिथीन से खेत वा फसल के लिए हानिकारक हो सकता है जिसके लिए नगर पालिका जसवंत नगर सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह में कचड़ा न हटाया गया तो दहेज निवारण एवम समाज कल्याण परिषद नगर पालिका जसवंत नगर के समक्ष आंदोलन शुरू करेगी, साथ ही पर्यावरण संरक्षण प्रदूषण के तहत् माननीय न्यायालय में भी याचिका दायर करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.