बीएसएनल टावर कई वर्षों से बना शोपीस, उपभोक्ता परेशान

 

 

मिर्जापुर। चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी के समीप लगा बीएसएनल का टावर कई वर्षों से खराब पड़ा है जिससे उपभोक्ता हो रहे परेशान खराब मोबाइल नेटवर्क से जनता इन दिनों आजीज आ चुकी है। हालात ये है कि फोन मैं सिम शोपीस बनकर रह गया है। सबसे ज्यादा परेशानी तो ग्रामीण क्षेत्र में हैं, इससे परेशान ग्रामीण अब दूसरे कंपनी का कनेक्शन लेने को मजबूर हैं। सबसे ज्यादा हाल तो बीएसएनएल के मोबाइल का है। बीएसएनएल के मोबाइल पर काल करने पर उपभोक्ता पर काल संभव नहीं है। बताया जाता है उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए बीएसएनएल सहित अन्य कंपनियों द्वारा टावर लगाया गया है, लेकिन आलम यह है कि नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं का इससे मोह भंग होता जा रहा है। उपभोक्ता अपने नंबर को अन्य प्राइवेट कंपनी में ट्रांसफर करा रहे हैं। ग्रामीण राकेश सिंह पटेल, सुरेंद्र पाल, ने बताया कि नेटवर्क बीएसएनल का टावर है काफी वर्षों से लगा हुआ है लेकिन कुछ वक्त सही चला लेकिन उसके पश्चात आज कंडीशन यह है कि लोगों का बीएसएनएल से ध्यान हटकर प्राइवेट कंपनी की तरफ जा रहा है। बताया गया कि बीएसएनल टावर सक्तेशगढ़ के जौगढ़ नदी के पास कई वर्षों से शोपीस बनकर खड़ा है। ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि जब बीएसएनएल का नेटवर्क लगाया गया था। क्षेत्र में सिर्फ बीएसएनल ही था लेकिन कंडीशन यह है कि बहुत ही कम मात्रा में बीएसएनएल उपभोक्ता है। इसे जल्द चालू कराने के लिए ग्रामीणों ने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.