आंध्र प्रदेश में जंगली हाथियों ने दो लोगो को कुचल कर पहुँचाया मौत के घाट

 

तमिलनाडु से आंध्र प्रदेश सीमा के पास चित्तूर जिले में जंगली हाथियों ने दो लोगों को कुचल कर मार डाला। कुप्पम मंडल के तहत मल्लानूर और सप्पनिकुंटा गांवों में दो अलग-अलग घटनाओं में मौत की सूचना मिली है।दो हाथियों के हमले में उषा नाम की महिला की मौत हो गई। वह मल्लानूर रेलवे स्टेशन जा रही थी जब हाथियों ने उस पर हमला किया।

सपनिकुंटा के एक किसान शिवलिंगम को भी एक हाथी ने कुचल दिया, जब वह खेत से घर लौट रहा था। गुरुवार सुबह हाथियों ने मानव बस्तियों के पास हमला कर दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। बताया गया है कि हाथी तमिलनाडु से चित्तूर में दाखिल हुए, जहां उन्होंने एक सप्ताह पहले एक किसान को मार डाला था। तमिलनाडु के वन विभाग कर्मियों ने जानवरों को पड़ोसी आंध्र प्रदेश की ओर खदेड़ दिया। पिछले साल चित्तूर जिले में हाथियों के झुंड ने तीन लोगों को मार डाला था। हाथी तमिलनाडु से आंध्र प्रदेश में दाखिल हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.