गायब पत्नी को ढूंढने के लिए एसपी की चौखट पर गिड़गिड़ाया फरियादी

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन के कार्यालय पहुंचकर पीडित ने बताया कि पीड़ित ग्राम गर्गन पुरवा (सदल सिंह का पुरवा)अतर्रा थाना अतर्रा जिला बांदा का एक गरीब मजदूरी करने वाला व्यक्ति है
तथा पीड़ित 1 मई
2023 को शाम के समय करीब 7 बजे अतर्रा सब्जी मण्डी में संतोष गुप्ता के यहां पल्लेदारी का कार्य करने गया था तथा पल्लेदारी का कार्य करके दूसरे दिन 02 मई 2023 को दिन में समय करीब 1 बजे जब घर वापस आया तो घर में पीड़ित की पत्नी श्रीमती सवित्री नहीं थी। पीड़ित ने अपने बच्चों प्रेम कुमार व रिन्कू से अपनी पत्नी के लिये पूंछा कि मम्मी कहां है तो बच्चों ने बताया कि मम्मी भोला वर्मा के साथ बैंक गई है।पीड़ित घर पहुंचकर लगभग 1 घण्टा तक पत्नी का इंतजार करता रहा जब वापस नहीं आई तो पीड़ित बैंक पत्नी को देखने व पता करने गया, जहां पत्नी नहीं थी। पीडित अपनी पत्नी को इधर-उधर काफी ढूंढ़ता व तलाश करता रहा व अपनी रिश्तेदारियों में भी सभी जगह तलाश करता रहा किन्तु कहीं कोई सुराग व पता नहीं लगा। फिर प्रार्थी ने घर पर आकर देखा कि घर में रखी अलमारी खुली थी पीड़ित ने मकान निर्माण कराने के लिए पत्नी के खाते में 1,10,000/- रू० (एक लाख दस हजार रूपये) मेहनत मजदूरी करके जमा कर दिए थे।जिसे
पत्नी निकाल कर एवं अलमारी में रखे सभी सोने चांदी के जेवरात लेकर पीड़ित (पति) के साथ में पल्लेदारी का काम करने वाले भोला वर्मा पुत्र राजाराम निवासी नगर पालिका के आगे ट्रांसफार्मर के पास सिविल लाइन अतर्रा का रहने वाला मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर बरगला कर भगा ले गया है। पीडित के बच्चों ने भी पीड़ित को बताया कि पापा जब
तुम काम में चले जाते थे तो चोरी छिपे तुम्हारे साथ में काम करने वाला भोला वर्मा उपरोक्त आया करता था व मम्मी को इसी ने मोबाइल लाकर दिया था जिसका मोबाइल नं8960405967 व 8429366349 है, जिसकी सिम भोला वर्मा ने निकलवा कर मोबाइल दिया था व मेरे बच्चों ने मुझे यह भी बताया कि पापा जब तुम घर पर नहीं होते थे तब उक्त
भोला वर्मा आता था व भोला वर्मा व मम्मी हम लोगों को धमकी देते थे कि यदि पापा को बताया तो तुम लोगों को मारकर यही गाड़ देंगे जिनमें भयभीत होकर बच्चें डर के कारण सहमे रहे और पीड़ित को‌ डर‌ के कारण नहीं बताया किंतु अब मेरे उक्त बच्चे‌ मम्मी के भाग जाने के कारण सब बता रहे हैं बच्चों से भी पूंछ लें उक्त भोला वर्मा के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करके पीड़ित की पत्नी श्रीमती सावित्री को एवं उपरोक्त रकम व सोने चांदी के जेवरात बरामद कराया जाना न्याय हित में है पीड़ित ने दिनांक 3 मई को व 7 मई को थाना अतर्रा में लिखित प्रार्थना पत्र दिया लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने कहा कि बच्चों को लेकर आप की शरण में आए हैं पीड़ित को अंदेशा है कि पीडित की पत्नी को उक्त भोला वर्मा जान से मार कर कहीं फेंक ना दे अन्य किसी व्यक्ति को बेच ना दें । पीड़ित की रिपोर्ट उपरोक्त भोला वर्मा ‌के‌ विरूद्ध दर्ज करके कानूनी कार्यवाही करके पीड़ित कि पत्नी सावित्री को व साथ ‌ले गए नकदी 1 लाख रूपए व सोने चांदी के जेवरात बरामद किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.