मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। कक्षा 10वी में 99.3% व 12वीं में 80% रहा छात्र कालीकांत 96.5% के साथ 10वीं में व प्रिंस रैकवार ११-३%, के साथ कथा 12वीं में टापर रहे 1 सी.बी.एस.ई. द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में संत तुलसी पब्लिक स्कूल इन्दिरानगर बांदा को घोल / छात्राओं का, उत्तीर्ण प्रतिशत निम्नवत रहा –
कक्षा 10वीं- कुल छाले 164 – उत्तीर्ण – 163- परिणाम 99.3% छात्र कालीकांत ने 96.5% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि छात्र आदित्य कुमार साहू 96.3% अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहे एवं आशुतोष पटेल 94.8% अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
इसी तरह कक्षा 12वीं में कूल 91 छाल उत्तीर्ण घोषित किये गये। छात्र प्रिंस क्यार 91-8% के साथ प्रथम भविष्य निगम 90.8% सके के साथ द्वितीय व शिवम् यादव तथा आर्यन साहू 88.6% अंक के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। सफल छात्रों में 78 प्रथम श्रेणी, म 13 द्वितीय श्रेणी जबकि 26 छाल / छात्रायें विशिष्ट योग्यता श्रेणी अकों के साथ उत्तीर्ण हुये छात्रों को विद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्र/ घालाओं को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की।