सीबीएसई 12 वीं में महर्षि की मांडवी व सीपीएस की आँचल ने हासिल किये 97 फीसद अंक – द्वितीय स्थान पर सेंट जेवियर्स, सेंट मैरीज़, नुरुल हुदा के बच्चों ने भी बढ़ाया मान

फतेहपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली के 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा के घोषित परिणाम में जनपद के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। शहर के मुगल रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर की मांडवी बाजपेयी ने 12 वी में 97 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए विद्यालय एव जनपद का नाम रोशन किया, जबकि द्वितीय स्थान पर कृष्णा पुरवार 96.4 फीसदी व तृतीय स्थान पर रहीं सृष्टि रस्तोगी 96 फीसदी अंक मिले। इसी तरह 10 वीं में प्रथम स्थान पर वंशिका अग्रहरि ने 91.4 फीसद, द्वितीय स्थान पर अंकित कुमार 91.2 फीसद व तृतीय स्थान पर प्रशांत मणि रहे।
शहर के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में 12 वीं में अंचल सिंह ने 97 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहीं जबकि द्वितीय स्थान पर पुलकित तिवारी 95.6 प्रतिशत व अजुरया श्रीवास्तव 95.4 फीसद व सृष्टि सिंह ने 95 व नंदिनी गुप्ता 95 फीसद अंक हासिल कर तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, निदेशक मिस प्राची श्रीवास्तव ने विद्यालय की मेधावी छात्र छात्राओं का मुंह मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या पद्माल्या दास चौधरी ने बताया कि 116 छात्र छात्राओं में 16 बच्चो ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय एवं जनपद का मान बढ़ाया है। इस मौके पर प्रशासक लालजी श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, हैड मिस्ट्रेस रीना शुक्ला आदि रही। शहर के सेंट ज़ेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल में भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। 12 वीं में विद्यालय की छात्रा सुनिधि उमराव ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया जबकि द्वितीय स्थान पर आकृति दीक्षित 96 फीसद व तृतीय स्थान पर अदिति 94.8 फीसद प्रतिशत अंक हासिल किया। 10 वीं में प्रथम स्थान पर वर्नित गुप्ता 96.8 फीसद, द्वितीय स्थान पर युवराज सिंह 96 फीसदी व तृतीय स्थान पर रहीं समायरा ने 95.4 फीसदी अंक हासिल किए। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर सुमन, बिरजू शर्मा, सानिया, ब्रजेश श्रीवास्तव बीसी पाल आदि ने मेधावी छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर व मुंह मीठा कराते हुए शुभाशीष दिया। इसी क्रम में नेशनल हाइवे स्थित सेंट मैरीज़ इंग्लिश स्कूल में भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही खुशी का माहौल देखने को मिला। 12 वीं में विद्यालय के छात्र उत्कर्ष कुमार ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर कर प्रथम स्थान हासिल किया जबकि अना अजलाल फारूकी ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर बेटियो की श्रेणी में प्रथम स्थान एवं विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रही। विद्यालय के कुल 65 छात्र छात्राओं में सात बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए जबकि 13 बच्चे ने 80 से 90 फीसद अंक हासिल किया। इसी प्रकार 10 वीं में विद्यालय के छात्र मो. अहराम ने 97 प्रतिशत अंक हासिल पर प्रथम स्थान पर रहे जबकि द्वितीय अंकिता मिश्रा 96.2 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर रजत गुप्ता 96 प्रतिशत अंक तृतीय स्थान पर रहे। प्रबंधक फादर थोमस पीजे व प्रधानाचार्य सिस्टर नीना जैकब ने परीक्षा परिणाम में उच्च अंक हासिल करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें इसी तरह आगे बढने की प्रेरणा व सफलता अर्जित करने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अफ़ज़ल अब्दुल्ला समेत अन्य शिक्षक शिक्षिका व स्टाफ मौजूद रहे। वही लखनऊ बाईपास रोड स्थित नुरुल हुदा इंग्लिश स्कूल में भी परिणाम शत प्रतिशत रहा विद्यालय के ताहा हसन ने 79 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे जबकि द्वतीय स्थान पर उम्मे हबीबा 77 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर इलमा हसन ने 73 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी प्रकार 10 वी कक्षा में विद्यालय की ज़ैनब फातिमा में 80 फीसद द्वतीय स्थान पर अभय गुप्ता 74 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर कृष्णेन्दु ने 73 फीसद अंक हासिल किये। प्रबन्धक उमर शरीफ मजाहिरी प्रधानाचार्य व विद्यालय के सीईओ मो उमैर ने सभी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर सफलता के लिये बधाई दी व इसी तरह अच्छे अंक लाते रहने की दुआएं दी। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षकाये व स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.