इंटरनेशनल नर्सेज डे के रूप में मनाया नाइटिंगेल का जन्मदिन – नर्सिंग पेशा नहीं बल्कि मानवता की सेवा करना है: डा. अशोक
फतेहपुर। सेवा की प्रतिमूर्ति फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिन शुक्रवार को इंटरनेशनल नर्सेज डे के रूप में मनाया गया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल ने कहा कि नर्सिंग पेशा नहीं है बल्कि मानवता की सेवा करना है। उन्होने कालेज की छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
शहर के जीटी रोड स्थित मां रामरती मेमोरियल नर्सिंग कालेज में फ्लोरंेस नाइटिंगेल के जन्म दिवस को इंटरनेशनल नर्सेस डे के रूप मे मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कालेज के चेयरमैन डा. अशोक पटेल ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. जवाहर लाल, प्रियंका सिंह, डा. प्रतीक पटेल, डा. नितिका पटेल, जोया बानो ने शिरकत की। कालेज के चेयरमैन डॉ. अशोक पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात फ्लोरंेस नाइटिंगेल के चित्र पर मार्ल्यापण कर केक काटा। चेयरमैन ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के नर्सिंग के क्षेत्र में उनके किए गये योगदान एवं समर्पण के बारे में बताते हुए कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने अपना संपूर्ण जीवन मरीजों व दीन दुखियों की सेवा करने में समर्पित कर दिया। मरीजों की सेवा करते हुए वह खुद भी बीमार हो गई थीं लेकिन उन्होने अपना सेवा कार्य नहीं छोड़ा। उन्होने नर्सों के काम को एक सम्मानजनक कार्य का दर्जा दिलाया। उन्होने नर्सिंग के कार्य को एक सम्मानजनक व्यवसाय में बदला। आज दुनिया भर में उनके जन्मदिन पर अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया जाता है। मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी हर समस्या से लड़ने में नर्स सबसे आगे रही हैं। कोरोना महामारी में नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों के बिना महामारी के प्रकोप से यह लड़ाई जीतना संभव नहीं था। इस जीत का श्रेय देश की सभी नर्सेज को जाता है। छात्र छात्राओं को एक अच्छे नर्स बनने की प्रेरणा देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। छात्राओं को बताया कि प्रदेश सरकार की मिशन निरामया योजना के तहत नर्सिंग क्षेत्र में कई सुधार किए जा रहे हैं और नर्सिंग छात्रों के लिए सरकारी नौकरियों के अपार अवसर दिये जा रहे हैं। इस अवसर पर डा. जेसी मिश्रा, डा. आयशा के अलावा श्रीराम सनेही मेमोरियल हास्पिटल का स्टाफ भी मौजूद रहा।