पुलिस की कड़ी पहरेदारी में आज होगी मतगणना – आज सुनाया जायेगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

फतेहपुर। नगर निकाय चुनाव की मतगणना की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिले की तीन तहसीलों में बनाये गये मतगणना स्थलों में चाक-चौबंद व्यवस्था में शनिवार की सुबह से मतों की गिनती का काम शुरू हो जायेगा। जिले की दो नगर पालिका परिषदों और आठ नगर पंचायतों की मतगणना व्यवस्था के तहत टेबिलों का निर्धारण करते हुये गणना कर्मियों की तैनाती भी जिला निर्वाचन अधिकारी की देख-रेख में की जा चुकी है। मतगणना पेटियों को संबंधित टेबिल तक पहुचंाने के लिये अलग से कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं। जैसे-जैसे मतगणना का समय नजदीक आता जा रहा है, प्रत्याशियों की धड़कने भी तेज होती जा रही है। जनता मतगणना के आने वाले परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रही है। फतेहपुर सदर तहसील की सभी नगर निकायों अर्थात् नगर पालिका परिषद के साथ ही बहुआ, असोथर नगर पंचायतों की गिनती राजकीय इण्टर कालेज परिसर में होगी। इसी तरह खागा तहसील में खागा, किशनपुर, हथगाम, खखरेरू और कारीकान धाता नगर पंचायतों के मतों की गणना कस्बा स्थित शुकदेव इण्टर कालेज परिसर में सम्पन्न कराई जायेगी। इसके अलावा बिन्दकी तहसील की नगर पालिका परिषद बिंदकी व नगर पंचायत जहानाबाद के मतों की गणना राजकीय बालिका इण्टर कालेज बिंदकी के प्रांगण में सम्पन्न कराई जायेगी। डीएम और एसपी ने तीनों मतगणना स्थलों की निगरानी में तैनात किये गये अधिकारियों से विभिन्न बिन्दुओं पर बारीकी से जायजा लिया। जिले की दो नगर पालिका परिषदों तथा आठ नगर पंचायतों के चुनावी समर में भाग्य आजमा रहे 132 अध्यक्ष प्रत्याशी व 1097 सभासद पदो ंके प्रत्याशियों मतगणना के आने वाले परिणाम को लेकर धड़कने तेज हो गई हैं। प्रत्याशियों के समर्थक मतदान के बाद से लगातार हार-जीत की गणित में उलझे हुये हैं। कहीं जातीय समीकरणों से तो कहीं पार्टी के बेस वोट और कहीं प्रत्याशियों की तुलनात्मक कार्यशैली से गुणा गणित की चर्चाओं में व्यस्त हैं। फिलहाल अध्यक्ष और सभासद पदों के प्रत्याशियों के चेहरे पर हार-जीत की गणित में पल-पल भाव बदलते देखे जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.