खागा/फतेहपुर। हथगाम ब्लाक के सिठौरा एवं संवत गांवों में शुक्रवार को एकीकृत ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन केन्द्र का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह एवं एडीओ पंचायत अमन शर्मा रहे। सिठौरा गांव में एडीओ पंचायत अनुपम शर्मा, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के के राय, प्रधान सत्येंद्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार, सुधीर यादव आदि ने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का शुभारंभ किया। तत्पश्चात दोनों गांव में ई-रिक्शा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ओडीएफ प्लस गांवों को पूरी तरह से गंदगी से मुक्त करने तथा शहरों की तरह गांवों को भी साफ सुथरा रखने की योजना के अंतर्गत निर्मित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्रों का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत अनुपम शर्मा एवं एडीओ सहकारिता केके राय ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के अंतर्गत ओडीएफ प्लस तीसरा चरण है जिसमें ग्राम पंचायत को हर तरह की गंदगी से मुक्त रखना है। इसके लिए आरआरसी सेंटर बनाया गया है जिसमें ई रिक्शा के माध्यम से घर-घर जाकर सूखा एवं गीला कूड़ा कलेक्ट किया जाएगा और सेंटर के माध्यम से उसका निस्तारण किया जाएगा। बताया गया कि सबसे खतरनाक कूड़े में ई कचरा मोबाइल, कंप्यूटर आदि शामिल हैं। इसमें खतरनाक सिलिका पाया जाता है जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को जन्म देता है। आरआरसी सेंटर के माध्यम से इसका भी निपटान करना है। बताया गया कि गांवों को शौच मुक्त करने के लिए पहले स्टेप में शौचालयों का निर्माण हुआ। इसके बाद सामुदायिक शौचालय बनवाए गए और अब यह ओडीएफ प्लस के माध्यम से सभी प्रकार के कचरे का प्रबंधन कर कचरे का निस्तारण किया जाएगा। सिठौरा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, प्रधान सुशीला देवी वीरेंद्र अमीन, गुरु प्रसाद मौर्य, बाबू सिंह चौहान, गया प्रसाद शर्मा, सूरज चौधरी, छत्रपाल, चंद्रपाल पासवान, श्याम लाल, तकनीकी सहायक राजेंद्र कुमार साहू आदि मौजूद रहे। एडीओ पंचायत ने गांव के बुजुर्ग गया प्रसाद मौर्य से फीता कटवाया।
इनसेट-
संवत में भी हुआ आरआरसी का शुभारंभ
फतेहपुर। संवत गौशाला के सभी स्थापित किए गए आरआरसी सेंटर का शुभारंभ नोडल अधिकारी बीईओ शिक्षा क्षेत्र हथगाम नरेंद्र सिंह एवं एडीओ पंचायत अनुपम शर्मा ने किया। इस मौके पर श्याम मिलन ग्राम विकास अधिकारी, राजकुमारी मौर्य ग्राम प्रधान, रमाकांत तिवारी उर्फ रामू तिवारी समाजसेवी, आरआरसी कूड़ा सेन्टर स्टाफ, शोभा देवी, राजकुमारी देवी समूह, गया विश्वकर्मा रिक्शा चालक दिलीप, रामसजीवन, अवधेश मौर्य, शनि कश्यप, मोहम्मद इसहाक, छिद्दू लोधी, राजू सिंह, ज्ञान यादव, अजय अवस्थी, जगतपाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Prev Post
मतगणना स्थल जीआईसी का डीएम ने किया निरीक्षण – व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधितों को दिये निर्देश
Next Post