1031 मुख्यमंत्री आवास लाभार्थियों के पात्रता की कराई जा रही जांच

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो चीफ, मनोज पटेल

 

मिर्जापुर। लालगंज विकासखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 1031 लाभार्थियों के पात्रता सूची की जांच की जाएगी। इसके लिए सभी 53 ग्राम पंचायतो के सचिवों को पत्र जारी किया जा रहा है। पात्रता के आधार पर मानक के दायरे में पात्रता की शर्तें पूरी पाए जाने पर ही आवास का आवंटन संभव हो पाएगा। शासन ने पात्र लाभार्थियों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत विकासखंड के गरीबों को आवास बनवाने का निर्णय लिया है। जांच प्रक्रिया के शुरू होते ही गांवो में पात्र, अपात्र करने के खेल को लेकर लाभार्थियों की धुकधुकी बढ़ गई है।
बताया जा रहा है कि केवल पात्र लाभार्थी ही मुख्यमंत्री योजना आवास से लाभान्वित हो पाएंगे। निर्धारित मानक के दायरे में ग्रामीणों की नजरें टिकी हुई है कि ग्राम प्रधान द्वारा कितने लाभार्थियों को पात्र बनाने में सहयोग दिया जा रहा है जिसमें आपात्रों को भी शामिल होने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि बिना मानक के पात्रता की मानक पर 1031 पात्रों की सूची सुनिश्चित करना मुश्किल साबित होगा। खंड विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने पत्र लिखकर के प्रत्येक गांव के सचिवों को निर्देशित कर रखा है पात्रों की चयन में किसी प्रकार का लापरवाही नहीं होनी चाहिए जो मानक के दायरे में आते हैं, उन्हें मुख्यमंत्री आवास दिया जाना सुनिश्चित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.