सीबीएसई के नतीजे में मेधावियो का रहा शानदार प्रदर्शन

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो चीफ, मनोज पटेल

 

मिर्जापुर। राजगढ़ निवासी किसान एवं व्यापारी उदय भान के बेटे शिवम अग्रहरी ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कोलना स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल का छात्र हैं, उनका सपना आईएएस बनकर देश सेवा करने का है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई का 12वीं का परिणाम जारी हो गया है। राजगढ़ के शिवम अग्रहरी ने 12वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। खास बात ये है कि शिवम अग्रहरी ने 10वीं की परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, वहीं 12वीं की परीक्षा में जब 94 प्रतिशत अंक की सूचना मिली, तो शिवम और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके घर बधाई देने वालों को भीड़ लग गई। बेटे की इस सफलता पर पिता भी बेहद खुश नजर आए। इसी प्रकार राजगढ़ क्षेत्र के पटेल नगर बाजार में स्थित राज इंग्लिश स्कूल मे प्रथम बैच के दसवीं के छात्र एवं छात्राओं ने भी 98 प्रतिशत अंक लाकर अपना दमखम दिखाएं। जिसमें अनुराधा मौर्या पुत्री विजय कुमार 72 प्रतिशत, वर्षा पुत्री अंगद 64 प्रतिशत, दीपांशु पुत्र अजय कुमार 62 प्रतिशत अंक हासिल किए। सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विद्यालय की प्रधानाचार्य रंजना सिंह ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.