कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत, मंत्री रूद्र कुमार बोले बजरंगबली कांग्रेस के साथ हैं
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत से कार्यकर्ता जबरदस्त उत्साहित हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बीजेपी को जबरदस्त झटका दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ता जीत का जश्न देश के सभी राज्यों में मना रहे हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी खुशी का माहौल है. छत्तीसगढ़ के मंत्रियों की भी प्रतिक्रिया आने लगी है. पीएचई मंत्री ने कहा कि बजरंगबली कांग्रेस के साथ हैं. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने कर्नाटक की जीत को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि शुरुआत दक्षिण भारत के कर्नाटक से हुई है. अब पूरे देश में कांग्रेस की जीत का डंका बजेगा. कर्नाटक की जीत से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उत्साह मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने कहा कि इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई जादू नहीं चला जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के प्रभाव का परिणाम आज देश की जनता के सामने है. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की कर्नाटक में मेहनत का परिणाम है कि आज पूर्ण बहुमत से ज्यादा कांग्रेस ने जीत कर सरकार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. आगे मंत्री गुरु कुमार ने कहा कि अभी तो शुरुआत है. आगे और भी बहुत कुछ देखना बाकी है. इस साल होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हम पूरी मेहनत और इमानदारी के साथ उतरेंगे. इस बार भी मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़कर 75 से भी ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे. पिछले साढे 4 साल में कांग्रेस ने विकास के नए-नए आयाम गढ़े हैं और विकास के मुद्दों पर हम चुनावी मैदान में उतरेंगे. उन्होंने दावा किया कि निश्चित ही छत्तीसगढ़ में दूसरी बार लगातार कांग्रेस की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में हमने सभी वर्ग के लोगों की भलाई की है. पिछले कई उपचुनाव, नगरी निकाय और पंचायत चुनाव में भी सफलता मिली है. मैं गर्व से कहता हूं कांग्रेस एक सच्ची और ईमानदार पार्टी है और कांग्रेस की सरकार बनने से ही जनता का कल्याण संभव है. बोले मंत्री रूद्र कुमार-बजरंगबली हमारे साथ हैं मंत्री रूद्र कुमार ने कहा कि कर्नाटक में जीत से कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिख रहे हैं. बीजेपी खेमे में निराशा दिखाई दे रही है. छत्तीसगढ़ के मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने वोट बटोरने के लिए बजरंगबली का मुद्दा उठाया लेकिन बजरंगबली भी कांग्रेस के साथ हैं. इस बार कर्नाटक में बीजेपी ने बजरंगबली का मुद्दा उठाया था. धार्मिक नारे से बीजेपी वोट बटोरने की फिराक में थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जादू ऐसा चला की पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस कर्नाटक में सरकार बनाने जा रही है.