आईसीएसई व आईएससी में प्लेवे का शत-प्रतिशत रहा परिणाम – 10 वीं की अलसबा ने 95.8 व 12 वीं के आदित्य ने 95.5 प्रतिशत हासिल कर किया टाप – प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने बच्चों का मुंह मीठा कराकर किया उत्साहवर्धन

फतेहपुर। शहर के लब्ध प्रतिष्ठित एवं आईसीएसई व आईएससी बोर्ड के संचालित प्लेवे इंग्लिश स्कूल का परिणाम इस बार भी शत-प्रतिशत रहा। 10 वीं की असलबा रईस ने 95.8 प्रतिशत व 12 वीं के आदित्य वर्मा ने 95.5 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। सभी मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रबंधक हुसैन अख्तर जाफरी व प्रधानाचार्य इरम जाफरी ने मुंह मीठा कराकर उत्साहवर्धन किया।
आईसीएसई बोर्ड परीक्षा के 10 वीं व 12 वीं का रिजल्ट आने को लेकर सुबह से ही विद्यालय परिसर में गहमागमी रही। बच्चों मंे विशेष उत्सुकता दिखाई दी। परीक्षा का परिणाम आते ही बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 10 वीं में अलसबा रई ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। मयंक प्रताप सिंह 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय व रिचा सिंह 91 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान पर रहीं। आईएससी 12 वीं में आदित्य वर्मा ने 95.5 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान बनाया। मुदिता यादव ने 93.25 अंकों के साथ दूसरा व बाजगा हनीफ 92.5 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। प्रधानाचार्य इरम जाफरी ने सफल सभी विद्यार्थियां को बधाई दी। आगामी जीवन की सभी परीक्षाओं में कठोर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। उप प्रधानाचार्य सैय्यद शाहिद अख्तर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थापिका शहनाज फातिमा जाफरी ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी। प्रबंधक हुसैन अख्तर जाफरी ने आईसीएससी व आईएससी बोर्ड के सफल विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए स्वर्णिम भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि वे अपने माता-पिता का सम्मान करें। विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ायें व कठोर परिश्रम कर राष्ट्र के सुयोग्य नागरिक बनकर अपने विद्यालय व शहर की प्रतिष्ठा बढ़ायें।
इनसेट-
सेंट जॉन्स की प्रियांशी व अचला ने बढ़ाया मान
फतेहपुर। शहर के सेंट जॉन्स स्कूल का भी परिणाम शत-प्रतिशत रहा। आईएससी में 16 व आईसीएसई में 37 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जो सभी पास हो गये। आईएएसी में प्रियांशी मोदनवाल ने 91.75 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सानिया आफरीन ने दूसरा व वर्षा सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। आईसीएसई में अचला सिंह ने 91.40 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टाप किया। यश राज सिंह ने दूसरा व आलोक अग्रहरि ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रबंधक फादर जार्ज रॉड्रगस और प्रधानाचार्य सिस्टर मेरी जोसेफ ने बच्चों को माला पहनाकर व लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया और उनको बधाई देकर आशीर्वाद दिया। आईएससी व आईसीएसई की क्लास टीचर मिस्टर नितिन लहरी व मिस अंजनी पांडेय ने भी बच्चों की हौसला अफजाई कर उन्हंे बधाई दी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.